ग्रीष्मकालीन छुट्टी लगते ही मसीहियों द्वारा सभी चर्चों में ग्रीष्मकालीन बाइबिल कक्षाओं का आयोजन किया जाता है । इसमें बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, ड्राईंग पेंटिंग , शारीरिक व्यायाम , माता-पिता का आज्ञा पालन, आदि शिक्षा के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके , ऐसे प्रयास किए जाते हैं ।
चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट मिशन इन इंडिया, निर्वाचित प्राचीन समूह सीएमडी चौक स्थित चर्च में पास्टर सुदेशपॉल की अध्यक्षता में 28 अप्रैल सोमवार से 4 मई रविवार तक ग्रीष्मकालीन बाइबल कक्षा का आयोजन किया गया है। संध्या 6 :00 से रात्रि 8:00 बजे तक बच्चों को शिक्षाएं दी जाएगी। इसमें तीन स्तर की कक्षाएं लगाई जाएगी । प्राइमरी, मिडिल, एवं सीनियर। सभी कक्षाओं में प्रतिदिन अलग-अलग टीचरों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी ।
सीनियर पास्टर सुदेश पॉल ने जानकारी देते हुए बताया। कि ग्रीष्मकाल की छुट्टी लगते ही बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए ऐसी कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इसमें बच्चों को अपने, माता-पिता बड़े बुजुर्गों के प्रति आज्ञाकारिता , अनुशासन , शिष्टाचार , सेवा , अनेकानेक शिक्षाओं के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाई जाती है । प्रतिदिन नाश्ता, शरबत, एवं शुद्ध शीतल पेय जल की व्यवस्था भी की जाती है । अंतिम दिन प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा जाता है रविवार समापन के दिन आराधना का संपूर्ण संचालन जवानों एवं बच्चों के द्वारा किया जाता है। इसमें बच्चों का आत्मविश्वास एवं आत्म बल में वृद्धि होती है ।
प्रतिदिन शिक्षा देने में शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान होगा । जिसमें मार्ग्रेट पॉल, ज्योति वालेस , सुलक्षणा बहादुर, एंजेलिना पॉल , प्रीति वालेस , रीना दास, सुनीता डेनियल, अरुणा कुमार , अरुणा दास ,आश्रिता डेविड, रूत बारा, सरिता पॉल , मंजू निशा, फ्रेनी मसीह , एंजेलिना लवंग, शालिनी दास ,नोरिना सिंह, पास्टर सुदेश पॉल, शामुएल वालेस आदि।
ग्रीष्मकालीन बाइबल कक्षा को सफल बनाने में मुकेश पाल ,जेरल डेनियल, मनीष दास , विल्सन जॉन मसीह,सालो मन सिंह, सीरिल दास, अरविंद कुमार ,राकेश पॉल , बोल्डी कुमार , अमन तॉती, विवेक पॉल, एल्विन, एडमिन मसीह , अमित सिंह , आकर्षण सिंह ,आयुष बाघ, अनूप लवंग, एलबेस्टर एलिया, आदि कार्य पर जुटे हुएं हैं ।
24–04–2025 सीनियर पास्टर सुदेश पॉल