आज् से लगभग एक महीना पहले ग्रामवासियों के दवारा न्यायलय तहसीलदार कांसाबेल को आवेदन दिया गया था की शासकीय भूमि खसरा नंबर 614/2 रकबा 0.162 है जो की शासकीय भूमि है जिस पर अरिचो बाई पति स्व. हरासाय जाति नागवंशी बटईकेला दवारा अप्राधिक्रित् रूप से आवास निर्माण बेजा कब्ज़ा कर आवास बनाया जा रहा है जो भूमि हीन भी नहीं है। कब्ज़ा कर्ता बिना पंचायत प्रस्ताव एवं बिना अनुमति के निर्माण कार्य कर रहा है।
न्यायलय तहसीलदार् कांसाबेल के दवारा ग्रामवासी के आवेदन पर स्थगन आदेश देकर काम रुकवा दिया गया था पर एक सप्ताह बाद अतिक्रमण कर्ता दवारा पुनः निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है जिसकी सूचना तहसीलदार महोदया और थाना कांसाबेल एवं हलका पटवारी को दिया गया परन्तु निर्माण कार्य को न रोका जा रहा न ही अतिक्रमण कर्ता पर कोई कार्यवाही किया जा रहा है।
नियम और कायदे कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कानून की धज्जी उड़ाया जा रहा है जिससे भु माफियाओ के हौसले बुलंद है मुख्यमंत्री के ब्लॉक मे ऐसा खेल समझ के बाहर् है शासकीय भूमि पर बेजा कब्ज़ा पर प्रशासन की चुप्पी के पीछे किसकी शह है और किसकी सहमति है ये सोचनीय है कोर्ट के आधेश का खुला मजाक कर निर्माण कार्य जारी है समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य जारी है अगर जल्द इसपर रोक नहीं लगती है तो इसी जमीन पर और भी भु माफिया निर्माण करने लग जाएंगे फिर देखना होगा तब प्रशासन क्या कदम उठती है सारे मामले को देखते हुवे ऐसा प्रतीत होता है की इसमे जान बूझकर कब्ज़ा कराया जा रहा है।अतिक्रमण कर्ता को प्रशासन ढीलाई कर मकान बनाने का समय दिया जा रहा है।अगर तत्काल कार्यवाही नहीं होता है तो कल तक् मकान की ढलाई होना तय है।
यह जमीन हॉस्पिटल स्टाप रूम बनने की लिए सुरक्षित है स्टाप रूम नहीं होने के कारण हॉस्पिटल स्टाप 12 किलोमिटर दूर कांसाबेल से आकर अपनी ड्यूटी करते है रात मे आपातकालीन सुविधा जनता को नहीं मिल पा रही है।