रायपुर :- राजधानी के मोवा क्षेत्र निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल से सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर करीब 32.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंडरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मनोज कुमार, जो मोवा में कूल होम, दलदल सिवनी रोड के निवासी हैं, ने बताया कि उनके मोबाइल व्हाट्सऐप नंबर पर खुद को SBI Securities और IBHK (IBHKR Z33-Origin Capital Increase Plan) का प्रतिनिधि बताकर कुछ व्यक्तियों ने संपर्क किया। उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से कई लोग शामिल थे। ग्रुप में शेयर मार्केट में मुनाफे की गारंटी देने का दावा किया गया।
झांसे में आकर उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी के एचडीएफसी खाते से यूको बैंक के एक खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके तीन दिन बाद 2.75 लाख रुपये मुनाफे के रूप में वापस आए, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद 3 से 15 अक्टूबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 32.80 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
इन ट्रांजेक्शनों में बंधन बैंक, यूको बैंक और ROHTAS ELECTRICITY जैसे खातों में रकम भेजी गई। कुछ राशि उनके HUF खाते से भी भेजी गई। इसके बाद जब उनके खातों में कोई लेनदेन नहीं हुआ और बैंक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि उनके खाते में 2.75 लाख रुपये एक फ्रॉड खाते से आए थे, जिस कारण उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए।
मनोज ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, त्रिशूर (केरल) को मामले की शिकायत की, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज ईमेल किए, लेकिन अब तक उनके खाते अनफ्रीज नहीं हुए हैं। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि उनके खाते से सैलरी और लोन की किस्तें कटती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है।