Bengaluru CEO Suchana Seth Case Updates: पति से नफरत में एक मां आज ‘कातिल मां’ के नाम से जानी जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में नाम कमाने वाली सीईओ सूचना सेठ अब सलाखों के पीछे है, क्योंकि उसको अपने अलग हो चुके पति को खून के आंसू रुलाने थे. इसके लिए सूचना सेठ ने ऐसा रास्ता अपनाया, जिससे पूरा देश सिहर गया. उसने गोवा ले जा कर अपने चार साल के मासूम बेटे की बलि चढ़ा दी. इस मामले में रोजाना नए अपडेट आ रहे हैं. अब सामने आया है कि बच्चे की हत्या से दौरान उसने होटल के कमरे में आईलाइनर से टिशू पेपर पर एक नोट लिखा था. इसमें लिखा था कि कोर्ट के आदेश (हफ्ते में एक बार बच्चे को पिता से मिलने की इजाजत) को मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.
गोवा पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ के सामान से एक नोट बरामद किया गया है, कहा जा रहा है कि सीईओ ने ये नोट आईलाइनर से एक टिशू पेपर पर लिखा गया था. इस पर आरोपी सुचना सेठ ने अपने अलग हो चुके पति के साथ अपने कड़वे रिश्ते के बारे में लिखा है.
सूचना सेठ की मेडिकल के साथ हो रही मनोवैज्ञानिक जांच
39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ पर गोवा के एक होटल में कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप है. वारदात के बाद हिरासत में ली गई आरोपी महिला की चिकित्सीय जांच के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक जांच भी जा रही है. सूत्रों ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है. अब तक की पूछताछ में ये भी सामने आया है कि महिला को अपने इस घिनौने काम पर कोई पश्चाताप नहीं है. पुलिस ने बताया है कि बरामद नोट एक टिशू पेपर पर आईलाइनर से लिखा हुआ था. हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच के लिए इस नोट को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया है.
नोट में उनके पति वेंकट रमन के साथ उसके तनावपूर्ण संबंधों का जिक्र किया है. बताया गया है कि वह रमन को बच्चे से मिलने की इजाजत देने वाले कोर्ट के आदेश से कैसे नाखुश थी. पुलिस अब इस बरामद नोट के सहारे सूचना सेठ की मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश है.
सीईओ बोली- पति से कड़वे रिश्ते की याद दिलाता था उसका बेटा
जांच में सामने आया है कि सूचना सेठ ने 2022 में अपने पति वेंकट रमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था. मामले में कोर्ट के दस्तावेजों से पता चला है कि उसने वेंकट रमन की प्रति माह 9 लाख रुपये की आय का हवाला देते हुए उससे प्रति माह 2.5 लाख रुपये का भरण-पोषण मांगा था. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को सुचना सेठ ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया कि उसका बेटा उसके पति जैसा दिखता था. इसलिए वो हमेशा उनके अलग हुए रिश्ते की याद दिलाता है.
डेटा साइंस में 12 साल से ज्यादा का अनुभव, अब पुलिस की हिरासत में
बता दें कि सुचना सेठ स्टार्ट अप कंपनी ‘द माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ है. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह एक एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट है. जिसके पास डेटा साइंस टीमों को सलाह देने, स्टार्ट-अप में मशीन लर्निंग समाधानों को स्केल करने का 12 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है.
उसने 6 जनवरी को गोवा के कैंडोलिम में अपने चार साल के बच्चे के साथ रुकी थी. यहां से उसने 8 जनवरी को चेकआउट किया था. कथित तौर पर अपार्टमेंट में उसने अपने मासूम बेटे की हत्या की और शव को बैग में रखा. पुलिस ने बताया है कि सूचना सेठ ने शव के ऊपर कपड़े रखे थे. इसके बाद टैक्सी में बेंगलुरु (कर्नाटक) के लिए रवाना हुई. होटल कर्मियों को शक हुआ तो कमरे की जांच की. जांच के दौरान कमरे में खून के धब्बे मिले. होटल कर्मियों की सूचना पर गोवा पुलिस हरकत में आई और फिर सनसनीखेज मामला खुला.