रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधायकों की विधानसभा में पाठशाला लगेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह विधायकों की क्लास लेंगे। तीनों वरिष्ठ नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने न्योता दिया है।
डॉ रमन सिंह ने बताया कि तीनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ आने के लिए समय दे दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व उपराष्ट्रपति धनखड़ 20 जनवरी को और गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को आएंगे।
दरअसल, विधानसभा में संबोधन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में विधानसभा सत्र के तकनीकी पहलुओं, संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे। नए विधायकों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जाएगा।
डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, गत संध्या लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से सौजन्य मुलाक़ात कर उनसे संवाद का अवसर मिला। इस मुलाक़ात के दौरान ओम बिरला को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने 20 जनवरी का समय प्रदान किया है।