बीबीसी लाईव, सन्त कबीर नगर
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
सन्तकबीरनगर:प्रदेश कार्यसमिति के निर्देश पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम *जिला कार्यकारिणी संत कबीर नगर* के सदस्यों ने दिवंगत शिक्षक *मरहूम अल्ताफ हुसैन साहब के निवास स्थान ग्राम लोहरसन, सांथा जनपद संत कबीर नगर* जाकर परिजनों से मुलाकात कर के सांत्वना प्रदान की और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया । ज्ञात हो कि, जनाब अल्ताफ हुसैन साहब का आकस्मिक निधन विगत 29/04/2024 को हो गया था और आप TSCT संतकबीरनगर के वैधानिक सदस्य थे और मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजुल इस्लाम विकास क्षेत्र मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर में कार्यरत थे। जिला संयोजक राजेश कुमार मौर्य ने परिजनों को हर संभव विभागीय मदद और टीम द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। संस्थापक श्री विवेकानंद जी ने भी दिवंगत शिक्षक के परिजनों से फोन पर वार्ता की और परिवार को सांत्वना दी। जिला प्रवक्ता मुरलीधर पांडेय ने बताया कि TSCT शिक्षकों द्वारा बनाया गया एक संगठन है, जिसकी स्थापना 26 जुलाई 2020 को हुई थी, जिसमे बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक जुड़ सकते हैं, और इस संस्था के द्वारा अब तक 296 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 119 करोड़, 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जा चुकी है। टीम में अब तक पूरे प्रदेश से तीन लाख से अधिक शिक्षक जुड़ चुके है। टीम के किसी भी वैधानिक शिक्षक के दिवंगत होने पर टीम के बाकी सदस्य उस शिक्षक के नॉमिनी के खाते में न्यूनतम 16 रुपए की धनराशि प्रेषित करते है, जो कि सभी शिक्षकों के सहयोग से लगभग 50 लाख रुपए हो जाती है। टीम की स्थापना प्रयागराज के श्री विवेकानंद जी ने अपने तीन साथियों श्री सुदेश पांडेय, श्री संजीव रजक और श्री महेंद्र वर्मा के साथ मिलकर की थी। परिजनों से मुलाकात के दौरान जिला सहसंयोजक रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुचित कुमार जायसवाल, अजय सरकार, राजबहादुर विश्वकर्मा, राम सनेही यादव और ब्लॉक टीम से रामानुज यादव, राधेश्याम, लालचंद, शमशाद अहमद , हाजी अब्दुर्रशीद सहित तमाम सक्रिय शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए दारुल उलूम अहले सुन्नत फैज़ुल इस्लाम कस्बा मेंहदावल जनपद सन्त कबीर नगर के सीनियर अध्यापक मास्टर ग़ुलाम रसूल अंसारी ने यह सारी जानकारी दी है।