*सुरक्षा गार्ड के ऊपर हुए हमले के मुख्य आरोपी विवेक पांडे, एवं भीमसेन यादव पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही l*
बालोद /दल्ली राजहरा :– बालोद जिले के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड महेश कुमार द्वारा लिखित शिकायत देने के बावजूद ना अभी तक थाना राजहरा एवं नगर प्रशासक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई |उन्होंने एक लिखित शिकायत में बताया कि दल्ली राजहरा नगर प्रशासक के अंतर्गत 39 सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं l जिसके लिए 31 मार्च को नगर प्रशासक विभाग द्वारा ड्यूटी पोस्ट आवंटन के लिए चीट निकाली गई l जिसमें कुछ सुरक्षा गार्ड चीट निकालने की प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हुए, जिसके लिए ठेकेदार के प्रतिनिधि ने उन्हें 2 घंटे का समय देकर शाम 5:00 बजे बुलाया l गार्डों के नहीं आने पर शाम 5:00 बजे उनके नाम से चिट निकालकर ड्यूटी पोस्ट आवंटित कर दिया गया l तथा 1 अप्रैल को सभी सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पोस्ट में जाने के लिए कहा गया l लेकिन कुछ सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पोस्ट में नहीं गए l ठेकेदार द्वारा ड्यूटी पोस्ट खाली न करने की बात कह कर दूसरे सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पोस्ट में भेजा गया l लेकिन जो सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पोस्ट में नहीं गए थे उन लोग ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड को डराने धमकाने के साथ-साथ हाथापाई पर भी उतर गए l जिसकी शिकायत इन सभी सुरक्षा गार्डो ने ठेकेदार , थाना प्रभारी , ऑपरेटिंग अथॉरिटी नगर प्रशासक विभाग , मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय तथा यूनियन प्रतिनिधियों को उचित कार्यवाही हेतु सौपी थी l ठेकेदार ने आरोपी गार्ड को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है l लेकिन बीएससी प्रबंधन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया l
इस संबंध में 28 सुरक्षा गार्ड ने मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह , थाना प्रभारी पुलिस थाना दल्ली राजहरा , अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस ) , अध्यक्ष हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू) अध्यक्ष संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एटक ) अध्यक्ष मेटल माइंस वर्कर यूनियन (इंटक) अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और मेसर्स फर्स्ट चॉइस फैसिलिटी को शिकायत की कापी सौपी है l
जो पत्र सुरक्षा गार्ड ने दिए हैं उसमें लिखा है कि
हम उपरोक्त हस्ताक्षर कर्ता जो कि बीएसपी नगर प्रशासक भवन अंतर्गत सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं l हमे ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं बीएसपी प्रतिनिधि के द्वारा चीट निकालकर ड्यूटी पोस्ट सौपा गया है l
प्रबंधन और ठेकेदार की बात को मानते हुए हम अपने-अपने पोस्ट पर ड्यूटी गए हैं। लेकिन कुछ गार्ड ड्यूटी नहीं गए । नगर प्रशासक भवन एवं ठेकेदार ने ड्यूटी पोस्ट को खाली न करने की बात करते हुए हमें ड्यूटी पोस्ट पर अतिरिक्त कार्य भार (OT) दिया गया।
कल कुछ सुरक्षा गार्ड जिनमें प्रमुख रूप से विवेक पांडे, एवं भीमसेन यादव और उनके साथी धरम ठाकुर, रोहित कुमार और उनके अन्य साथियों द्वारा पंडरदल्ली पंप हाउस में जाकर सबको डराया धमकाया और गाली गलौज भी कर मारपीट किए हैं,जिससे हम सभी सुरक्षा गार्ड दहशत में है और मानसिक दबाव बना रहा है। जिस तरह से उन लोग धमकी दे रहे है उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि हमें शारीरिक छती ना पहुंचा दे। ऐसी स्थिति में हम ड्यूटी कैसे करें । हम सुरक्षा गार्ड प्रबंधन या ठेकेदार का विरोध नहीं कर रहे हैं। इसलिए आपसे हम सभी सुरक्षा गार्ड निवेदन करते हैं कि उनके ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए हमें सुरक्षा प्रदान करें। जिससे कि हम सभी अपने ड्यूटी के सुचारू रूप से कर सके। अगर किसी सुरक्षा गार्ड को कुछ नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन नगर प्रशासक विभाग एवं ठेकेदार की होगी तथा कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में आगामी दिनों में पूरे सुरक्षा गार्ड माइन्स ऑफिस मुख्य द्वार या नगर प्रशासक भवन के समक्ष धरना देंगे।