गांधीनगर। सेमी कंडक्टर क्षेत्र में भारत के ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, भारत को इस साल के अंत तक गुजरात से अपनी पहली घरेलू मेमोरी चिप मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि, गुजरात सरकार ने दक्षिण कोरिया की सिमटेक के साथ एक आकर्षक सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैष्णव ने कहा कि उच्च स्तरीय प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बनाने वाली कंपनी गुजरात में अपनी फैक्ट्री लगाएगी।
समझौते के तहत, सिमटेक कंपनी राज्य में फैक्ट्री स्थापित करने 1,250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। फैक्ट्री लगाने का काम मार्च में शुरू हो जाएगा।