बालोद :–कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पूरे राज्य में आज से प्रारंभ सुशासन तिहार 2025 का बालोद जिले में सार्थक एवं सफल आयोजन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। राज्य शासन के मंशानुरूप इसका समुचित लाभ जिले के आम नागरिकों को सुनिश्चित कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सुशासन तिहार की जानकारी जिले के सभी नागरिकों को हो सके इसके लिए इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराने तथा पहले चरण के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु भी उचित कार्रवाई करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर नूतन कंवर एवं अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने आज से आयोजित सुशासन तिहार को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु किए गए तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सुशासन तिहार के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी को सहायक नोडल अधिकारी बनाए जाने की जानकारी दी। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को समाधान शिविर के दौरान समस्याओं के निराकरण की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान आयोजित होने वाली शिविरों में वित्तिय साक्षरता के संबंध में कैंप भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा करने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए खाद्य अधिकारी से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों से गेहूँ, चना, शक्कर आदि खाद्यानों की उपलब्धता एवं समुचित वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानों का निरीक्षण कर उनका सत्यापन करने को कहा। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले में पेयजल निस्तारी हेतु पानी की समुचित प्रबंध करने के लिए उनके विभाग द्वारा किए गए उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पानी के आपूर्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को विभागीय समीक्षा बैठक लेेकर इसके लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए।
श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्कूलों में शिक्षकों के कमी के संबंध में प्राप्त आवेदनों के संबंध में तत्काल बैठक आयोजित कर समस्या के निराकरण उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन हेतु संबंधित विभागों के द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को तेज गति एवं बिना हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों के अलावा ओव्हर लोडिंग तथा मालवाहकों में सवारी ले जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने टी.बी. उन्मूलन हेतु किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रेडक्राॅस सोसायटी की भी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने हेतु अब तक कुल आवेदनों के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग के योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध अब तक की उपलब्धि के संबंध में जानकारी दी गई।