रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज (RKC) को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। नगर निगम के अनुसार, RKC पर 2 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है और पिछले कई वर्षों से कॉलेज ने कोई भी टैक्स जमा नहीं किया है। अब नगर निगम ने बकाया टैक्स की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है और जोन 5 के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया है।
बड़ी पहचान, लेकिन टैक्स में पिछड़ापन
राजकुमार कॉलेज को राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में गिना जाता है, और यहां पढ़ाना हर माता-पिता का सपना होता है। इसकी फीस भी राज्य के महंगे स्कूलों में शुमार की जाती है। लेकिन टैक्स भुगतान के मामले में स्कूल की स्थिति हैरान करने वाली है। निगम सूत्रों का कहना है कि 2016-17 से टैक्स बकाया है।
प्रबंधन ने दिखाई ‘पहुंच’, नहीं चली दाल
सूत्रों के मुताबिक जब टैक्स वसूली को लेकर निगम ने संपर्क किया, तो स्कूल प्रबंधन ने कथित तौर पर अपनी ‘पहुंच’ दिखाने की कोशिश की, लेकिन निगम अधिकारियों के सामने ये रणनीति काम नहीं आई।
छूट की मांग, फाइल शासन के पास
स्कूल ने खुद को शैक्षणिक संस्था बताते हुए टैक्स में छूट की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरटीई (RTE) के तहत कुछ बच्चे वहां पढ़ते हैं, जिसके आधार पर छूट की मांग की गई है। फिलहाल छूट की फाइल शासन स्तर पर विचाराधीन है और अधिकारियों के निर्णय के बाद ही ये तय होगा कि स्कूल को छूट मिलेगी या नहीं।
यह मामला साफ दर्शाता है कि भले ही किसी संस्था की प्रतिष्ठा कितनी भी ऊंची क्यों न हो, टैक्स से बचाव संभव नहीं है। अब देखना होगा कि निगम की सख्ती के आगे RKC झुकेगा या फिर कानूनी लड़ाई का रास्ता अपनाएगा।