धमतरी। जिले में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद धमतरी एसपी ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लेते हुए साइबर सेल के 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इससे पहले चार थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी और साइबर सेल इंचार्ज को पहले ही हटा दिया गया था।
क्या है मामला?
मृतक युवक दुर्गेश सोनकर, राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का निवासी था। उस पर अर्जुनी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। आरोप है कि उसने क्षेत्र के किसानों से धान ऊंचे दामों में खरीदने का झांसा देकर भुगतान नहीं किया और उन्हें बाउंस चेक थमा दिए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुर्गेश को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया था।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
दुर्गेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का दावा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस विरोधाभास ने पूरे मामले को संदेह के घेरे में ला दिया है।
कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक जांच कमेटी गठित की है। मंगलवार को यह टीम घटनास्थल का दौरा करने पहुंची और मृतक के परिजनों से बातचीत की। कांग्रेस ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।