रायपुर। राजधानी रायपुर से एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसा धरसीवां थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें उज्जवल नामक युवक की मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विधायक कॉलोनी, तेलीबांधा का निवासी था। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक की हालत नाजुक हो गई थी। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और इसमें शामिल अन्य संभावित पक्षों की जानकारी जुटाई जा रही है। धरसीवां थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की सटीक वजह सामने आ सके।