बालोद :–राज्य सरकार ने प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोले जाने के निर्णय को लेकर संघ के प्रांतीय आव्हान पर बालोद जिले के मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष व पदाअधिकारीयों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा
समिति के जिला अध्यक्ष देव कुमार भूआर्य ने राज्य सरकार ने प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोलने के इस निर्णय को बिलकुल अनुचित और निराधार बताया है । उन्होंने कहा की प्रदेश में इस समय शराब भट्टी संचालित हो रही है। उनका निरीक्षण किया जाये तो पता लगेगा कि इस भट्टी के कारण पूरा गांव, अशांत रहता है। जहां शराब भट्टी होती है वहां लड़ाई झगड़ा, मारपीट दुर्घटना होना आम बात है। इसके बाद भी अगर 67 नई स्थानों को इस आग में झोका जाएगा तो यह बिल्कुल अनुचित है। प्रदेश में आज कानूनी व्यवस्था बदहाल हो रही है। महिलाओं का सम्मान तार-तार हो रहा है वहीं महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है। परिवार व समाज मे विभिन्न कुरीतियां फैल रही है तथा लड़ाई झगड़ा होना आम बात हो गई है । जिसके मूल कारण नशा है। उन्होंने मांग रखी की प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना नितांत आवश्यक है। संगठन के बारे में जानकारी दी की भगवती मानव कल्याण संगठन ने 25 साल से पूरे प्रदेश मे नशा मुक्ति अभियान चला रहा है। अब तक संगठन में प्रयासों से पांच लाख से अधिक लोगो को नशा मुक्त मंशाहार मुक्त कराकर चरित्रवान, चेत्तना वान बनाया गया है । संगठन के कार्यकर्ता लगातार जन-जागरण में लगे हुए है। जिन 67 नये स्थानो में शराब भट्टी जल रही है वहाँ संगठन निरंतर जन जागरण करने में लगा हुआ है। जिले मे जिन चार स्थानो पर शराब की दुकान खुल रही है, वहां भी संगठन का अभियान। काफी प्रभावशील है। पूरे जिले में संगठन ने अब तक हजारो लोगो के जीवन मे -परिवर्तन लाया है । अगर नई शराब की भट्टी खुल जायेगी तो पूरे प्रदेश के लोग नशे मे डूबकर अपना जीवन बर्बाद करते चले जाएँगे ।
उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से बालोद जिले में खुल रही चार सहित पूरे प्रदेश मे खुलनेवाली 67 शराब की नई दुकान पर तत्काल रोक लगाये जाने व प्रदेश को पूर्णतः नशामुक्त प्रदेश घोषित किया जाने की मांग शासन के समक्ष रखी ।
मानव कल्याण संगठन वह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यायपदा अधिकारीयों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के नाम से कलेक्टर श्री इंद्राज जी चन्द्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा