बालोद :-बालोद जिले के अंतर्गत विकास खण्ड डौंडी लोहारा में पुराने अस्पताल स्व. रानी झमित कुंवर देवी स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा भवन जीर्णोद्धार के लिए नव नियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष निवेंद्र टेकाम ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर मांग रखी तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से बात कर आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द ओपीडी सेंटर चालू करवाकर स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी |
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ,मंडलअध्यक्ष शर्मा, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य देवेंद्र जायसवाल,लाल कौशल सिंह टेकाम, होरीलाल रावटे पूर्व उपाध्यक्ष मोहन निषाद , रेंगाडाबरी मंडल अध्यक्ष उत्तरा धरेन्द्र, सूर्यकाला ठाकुर पार्षद,सुभद्रा टांडेकर पार्षद ,शोभा राजपूत पार्षद ,बिरसिंह पार्षद, रेवती कोलियरे पार्षद, नेहा उपाध्याय पार्षद , ममता यादव पार्षद,शिवानी भंसाली पार्षद,अरुण उपाध्याय ,निखिल शर्मा प्रणव साहू पूनम जैन,दिलीप बाफना, दीपक थावनी,मनीष राजपूत,उत्तम मालेकर, सभी उपस्थित थे ।