बालोद:– तांदुला नदी के तट पर रामघाट मुक्तिधाम में आर के सी ग्रुप द्वारा नौ नग छत पंखे एवं संपूर्ण मुक्तिधाम को डेम प्रूफ एशियन कंपनी का वाटर कलर रंग से रंगरोगन करवाया जा रहा है,जो अंतिम चरण पर है। इस स्थान पर साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है | उक्त कार्य राजेश चोपड़ा संयोजक आर के सी ग्रुप बालोद के द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया की पेंट लगाने से फिसलन से मुक्ति तथा शीतलता प्राप्त होगी,जो कि विशेषकर बरसात के दिनों में बड़ी दिक्कत रहती थी,जिससे अब मुक्ति मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की तीस साल से जनता अपने प्रतिनिधियों को समय समय पर चुनकर पालिका भेजती रही,पर इस महत्वपूर्ण कार्य को जनप्रतिनिधि कर पाने में असफल रहे। यदि सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक संस्थाएं शासन प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करे,तो अनेक महत्वपूर्ण मामले को सफलता के साथ समाधान कराया जा सकता है।
उन्होंने आगे अभी बताया की आर के सी ग्रुप लगातार सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रहा है,एक शाम देश के नाम,अधिकारियों का सम्मान,अनाथ आश्रमों में सामाजिक सहभागिता,महावीर स्कूल बालोद में छह छत पंखों को स्कूली बच्चों के उपयोग हेतु सप्रेम भेंट,इत्यादि क्षेत्रों में आर के सी ग्रुप लगातार सक्रिय है |