बालोद:–बालोद जिले के अंतर्गत डौंडीलोहारा नगर पंचायत में भाजपा समर्थित युवा प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह टेकाम की नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद जहां एक ओर भाजपाई जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेसी अपने हार के मंथन को लेकर जुटे हुए हैं। खास चर्चा इस बात को लेकर नगर के चौक चौराहों पर हो रही है कि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया अपने गृह नगर में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को भी नहीं जीता पाई। जबकि वह खुद कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अनिल लोढ़ा के साथ हर वार्ड में जनसंपर्क के लिए घूमा करती थी। लोगों से मतदान की अपील किया करती थी। पर जनता ने उन्हें मतदान के जरिए बाहर का रास्ता दिखा दिया और अंततः काफी बड़े अंतर के साथ भाजपा समर्थित प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह टेकाम की जीत हो गई । तो वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दूसरे ही नहीं बल्कि तीसरे स्थान पर आ पहुंचे। दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम भंसाली ने मत हासिल किया है। इस तरह कांग्रेस की बुरी तरीके से वार्डों में हुई हार को लेकर कांग्रेसियों द्वारा मंथन किया जा रहा है, तो यह एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि, क्या विधायक अनिला भेड़िया का स्वयं के गृह नगर में अब जनाधार कमजोर हो चुका है? खास बात यह भी है कि पिछले बार यहां कांग्रेस की सत्ता थी। नगर पंचायत में लोकेश्वरी गोपी साहू यहां की अध्यक्ष थी। उनके पति गोपी साहू भी इस चुनाव में पार्षद प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे थे। लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा। स्थिति इससे पता चलता है कि किस तरह विगत 5 वर्षों में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जनता में अपना विश्वास हो चुके थे। यह भी चर्चा है कि कई तरह के टेंडर में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत यहां देखने को मिलती रहती थी। जिसके चलते जनता में भी आक्रोश था। यह सब बातें इस चुनाव परिणाम को भी प्रभावित कर गई और युवा प्रत्याशी लाल निवेंद्र बड़े अंतर से जीतने में सफल हुए। गृह नगर में अनिला भेड़िया समर्थित प्रत्याशी की हार से कांग्रेसी स्तब्ध हैं। तो वहीं कांग्रेस के गढ़ में भाजपा का परचम लहरा कर भाजपा जश्न में डूबे हैं और अब नगर का नए सिरे से विकास करने की बातें कह रहे हैं।
चुनाव में 2078 वोटो के अंतर से जीते हैं लाल निवेंद्रसिंह
नगर पंचायत लोहारा के हुए इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से मैदान में लाल निवेंद्र को कुल 2731 वोट मिले हैं। वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम भंसाली को 653 वोट मिले हैं। यानी कुल 2078 वोट के भारी अंतर से लाल निवेंद्र चुनाव जीते हैं। तो कांग्रेस समर्थित अनिल लोढ़ा को 639 वोट मिले हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी हुलसिया चौहान को मात्र 29 वोट हासिल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पार्षदों की बात करें तो जहां 8 पार्षद भाजपा समर्थित जीत कर आए हैं तो तीन निर्दलीय और चार कांग्रेस से जीते हैं। ऐसे में नगर पंचायत उपाध्यक्ष बनाने के लिए भी भाजपा के पक्ष में माहौल नजर आ रहा है।