बालोद :– नगर पालिका बालोद में दस वर्षों से काबिज कांग्रेस की सत्ता को हटाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार पर भरोसा करते हुए नगर की जनता ने भाजपा का परचम लहराया है। और बालोद नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा चौधरी पर विश्वास अर्जित करते हुए त्रिपल इंजन की सरकार बैठा कर नगर के विकास की चाबी उन्हें सौपी है | इसी परिपेक्ष में तहसील दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे के नेतृत्व में नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी साहू से सौजन्य मुलाकात कर संघ की ओर से बधाई दी ।
लक्ष्मी दुबे ने दस्तावेज लेखक कक्ष को सुवस्थित कर, बैठक कक्ष को स्थाई रूप देकर तहसील परिसर में बाउंड्री वॉल करने एवं पंजीयक कार्यालय भवन के लिए नगर पालिका में लंबित भूमि आबटंन के प्रकरण को पूर्ण करने की मांग की उन्होंने तहसील परिसर में यातायात की अव्यवस्था को भी सुधारने की भी मांग की |
नगरपालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने शहर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया | उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है,उसे पूरा करने हम प्रतिबद्ध हैं | हम बालोद के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे, बस आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण दुबे, शिव कुमार सिंह गौतम, मो. जुनैद कुरैशी, गोल्डी सिंह गौतम, भूपेंद्र चंद्राकर, सोमेशकुमार साहू , संजय पटेल, देव नारायण पटेल, शेखर पटेल, मनोहर लाल,जयंत कुमार मुर्चुलिया, अक्षय यादव गोल्डी अग्रवाल, जनक चन्द्राकर, लोचन पटेल, मिथलेश यदु उपस्थित रहे |