त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने हरी झण्डी दिखाकर किया मतदान दलों को रवाना
¬¬निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दी शुभकामनाएं
बालोद,:– त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपलन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल बालोद से मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी आज सुबह से ही सामग्री वितरण केन्द्र में पहुँचकर मतदान सामग्री को प्राप्त कर उसका मिलान एवं अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे एवं एसडीएम सुरेश साहू ने मतदान कर्मियों के बीच पहुँचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा उन्हें निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।