● अध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने बड़े अंतर से कांग्रेस के श्रीमती पदमिनी साहू को हराया
● 20 में से 10 वार्डों में भाजपा का कब्जा,08 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते
बालोद :- नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतों से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पदमिनी साहू को हराकर नगर पालिका के कुर्सी पर कब्जा कर ट्रीपल इंजन की सरकार बनाऐंगे । 20 वार्डों के पार्षदों में 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के,08 पार्षद कांग्रेस 2 निर्दलीओं ने जीत हासील की है |
नगर पालिका परिषद बालोद के विजयी पार्षद ये हैं
वार्ड क्रमांक 01 – पुष्पा ईश्वर साहू निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 2 कमलेश सोनी बीजेपी
वार्ड क्रमांक 3 किरण साहू कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 4 प्रीतम यादव बीजेपी
वार्ड क्रमांक 5 कान्ति तरुण साहू निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 6 सतीश यादव कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 सुनील मालेकर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 8 रीता सोनी कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 9 निर्देश पटेल कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 10 दीपक जैन बीजेपी
वार्ड क्रमांक 11 राजू पटेल बीजेपी
वार्ड क्रमांक 12 सुमित शर्मा कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 सुनीता बिल्ला मनहर बीजेपी
वार्ड क्रमांक 14 आशा पटेल बीजेपी
वार्ड क्रमांक 15 गोकुल ठाकुर बीजेपी
वार्ड क्रमांक 16 बंटी विनोद शर्मा कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 17 गोमती बाई बीजेपी
वार्ड क्रमांक 18 गिरजेश गुप्ता बीजेपी
वार्ड क्रमांक 19 श्यामा यादव बीजेपी
वार्ड क्रमांक 20 कशीमुद्दीन कुरैशी कल्लू भैया कांग्रेस
विजई हुए हैं |
जैसे ही मतगणना केंद्र से मतदान मतगणना केंद्र से विजय पार्षद व अध्यक्ष बाहर निकले और वही सभी विजय प्रत्याशियों को नगर वासियों के भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर बधाइयां दी तथा पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया | पश्चात भाजपा के विजय अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों ने खूली कार में गाजे बाजे के साथ अपने समर्थकों के नारा लगाते हुए पूरा शहर भ्रमण किया विजयी जुलुस शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरा जहाँ जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया और मिठाईयाँ खिलाई |
बालोद जिले के नगरी निकाय आम निर्वाचन की स्थिति
जिले के 08 नगरीय निकायों में से 07 नगरीय निकायों में भाजपा की जीत हुई |
नगर पालिका बालोद – प्रतिभा चौधरी
नगर पालिका दल्ली राजहरा – तोरण साहू
नगर पंचायत चिखलकसा – कुंती देवांगन
नगर पंचायत डौंडीलोहारा – लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
नगर पंचायत डौंडी – मोहंतिन चोरका
नगर पंचायत गुरुर – प्रदीप साहू
नगर पंचायत गुण्डरदेही – प्रमोद जैन निर्दलीय उम्मीदवार
नगर पंचायत अर्जुन्दा – प्रणेश जैन विजयी हुए |