बालोद,:– जिला भाजपा कार्यालय जूंगेरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धोषणा पत्र “अटल विश्वास पत्र” के विषय में प्रेस वार्ता रखी गई।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में नगर पालिका परिषद चुनाव 2025 के संचालक यज्ञदत्त शर्मा उपस्थित रहे।
नगरी निकायों को भ्रष्टाचार मुक्त समृद्ध और विकासशील बनाने के लिए संकल्प के साथ जनता के बीच जा रहे हैं- पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार
नगरी सेवाओं में सुधार, जल आपूर्ति और स्वच्छता रोजगार, और शिक्षा का विस्तार, स्ट्रीट वेंडर्स और व्यापारिक केंद्रों का विकास, न्याय संगतकर प्रणाली, कांग्रेस का कुशासन और भ्रष्टाचार ,जनता का विश्वास, हमारा विज़न – यज्ञदत्त शर्मा
महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं- भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी
बालोद :–भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय बालोद में अटल विश्वास पत्र को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस रखी गई जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पालिका परिषद बालोद के चुनाव संचालक यज्ञदत्त शर्मा,पुर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी जिला भाजपा महामंत्री राकेश यादव, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया उपस्थित रहे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हुए सभी पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव ने अटल विश्वास पत्र के विषय में अपनी बात रखते हुए कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में जारी हुआ घोषणा पत्र,*”अटल विश्वास पत्र”* में जनता के लिए 20 प्रमुख घोषणाओं के साथ कई बिंदु शामिल है।
नगरी निकाय चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र *”अटल विश्वास पत्र”* जारी करते हुए इस बात का संकल्प व्यक्त किया है कि यह घोषणा पत्र जनता की आकांक्षाओं और भाजपा के सेवा भाव का प्रतीक है प्रदेश भाजपा कार्यालय में यह घोषणा पत्र *”अटल जी की 100 वीं जयंती”* और *”अटल निर्माण वर्ष”* के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण की दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है।
यज्ञदत्त शर्मा ने कहा अटल विश्वास पत्र नगरी निकाय क्षेत्र के भविष्य को तय करने का संकल्प है, आने वाले समय में नगरी का क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा जो काम करने वाली है, वह अटल विश्वास पत्र के रूप में हमारे सामने है, जिस तरह पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता थी, भ्रष्टाचार था, उसके चलते कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास खो चुकी थी, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ छलावा किया था, इसलिए 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास करते हुए एक बड़ा देश जनादेश भाजपा को दिया।
कृष्ण कांत पवार ने कहा यह अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है, इसलिए इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में घोषित किया गया है, अटल विश्वास पत्र में जो भी वादा सरकार ने किया है, वह शत् प्रतिशत पूरा होगा।
प्रतिभा चौधरी ने कहा
प्रदेश में होने वाले नगरी निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जनता के लिए वादों का पिटारा अटल विश्वास पत्र जारी किया है इस अटल विश्वास पत्र में कहा गया है कि भाजपा द्वारा जनता की भलाई के लिए किया गया वादा जनता के विश्वासों का मजबूत आधार स्तंभ साबित होगा। सभी वर्गों को ध्यान मे रखते हुए नगरी निकायों के पार्दर्शिता पुर्वक सुशासन , सर्वांगीण विकास का संकल्प है
पिछले पांच वर्षों में हमारे नगरीय निकायों में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार और कुशासन का नया अध्याय लिख दिया है, कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में हमेशा बाधा उत्पन्न की गई है ,केंद्र सरकार की योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वन में हमेशा रोडे अटकाए, जिससे जनता को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाया।
नगरी निकाय के लिए जो विश्वास पत्र तैयार किया गया है वह जनता के मूल्यवान सुझावों और अपेक्षाओं के आधार पर है जिसे 20 बिंदुओं पर जनता के सामने रखा गया है जिसे नगरीय निकाय में भाजपा की सरकार बनने पर अवश्यमेव पूरा किया जाएगा।
जनता के लिए किए गए प्रमुख वादों में –
नजूल भूमि के पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाना इसके लिए नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाने रुके हुए पीएम आवास शहरी परियोजना को तथा वर्तमान में स्वीकृत हुए आवास पीएम वाय यु घरों को तेजी से पूरा करना ,इसके साथ ही बिजली बिल और समेकित कर पटाने वालों को आवास बनाने की पात्रता ।
महिलाओं के नाम दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट। यूपीएससी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केदो में बिजली, सड़क, शौचालय ,पेयजल, जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था।
बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा ।
स्टेट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30000 की वित्तीय सहायता।
स्मार्ट वेंडिंग जोन फूड स्ट्रीट्स की समुचित नीति बनाने, जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुरानी संपत्ति कर के लिए एक मुश्त निपटान की व्यवस्था।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री में सेनेटरी ने नैपकिन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
स्व सहायता समूह के लिए हर नगरी निकाय में बर्तन बैंक की स्थापना, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को ढाई लाख तक का ऋण और मुक्त प्रशिक्षण प्रदान।
हर यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण करेंगे।
हर घर में कचरा बाल्टी व रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था इंतजाम।
स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कचरा संग्रहण मार्गो का ट्रैकिंग।
नगर पालिका की ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित करने माय सिटी ऐप लॉन्च।
हर जोन में एक एकीकृत सेवा केंद्र की स्थापना।
घर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नल जल की व्यवस्था को बेहतर करेंगे।
पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार।
छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाना ,इसके लिए नगर क्षेत्र में स्क्रीनिंग केंद्र की स्थापना।
तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली की स्थापना और इसे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ना।
गोवंश संरक्षण व उनकी देखभाल के लिए गोकुल नगर का विस्तार।
शहर के शासकीय जगह में कार व दो पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण।
नगर में नालंदा परिसर पर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र व पुस्तकालय में सीटों का इजाफा।
इस तरह 20 बिंदुओं में भाजपा द्वारा जनहित के लिए वादा किया गया है।
आये हुए सभी पत्रकार बंधुओ का, जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया ने आभार व्यक्त किया।