उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस बीते पांच दिनों से एक खास मामले को लेकर तनाव में थी। टेंशन कुछ ऐसी थी कि पूरे थाने के सिपाही और दारोगा किसी चीज की तलाश में बड़ी तत्परता से जुटे हुए थे।
इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनकी यह टेंशन पल भर में दूर हो गई। आइए जानते हैं पूरा मामला। दरअसल, दरअसल, पांच दिन पहले मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी नीरज एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दुर्घटना के समय उनकी सर्विस पिस्टल और 10 कारतूस गुम हो गए हैं।
पिस्टल और कारतूस की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल को कई बार खंगाला, आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब काफी मशक्कत के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा, तो मजबूरन पुलिस ने पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस बीच, मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में रहने वाले जोमैटो डिलीवरी बॉय, श्रृंग यादव ने पुलिस से संपर्क किया। उसने जानकारी दी कि उसके पास किसी की पिस्टल और 10 कारतूस हैं। जब वह थाने पहुंचा और पुलिस को पिस्टल लौटाई, तो यह देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए। यह वही सिपाही नीरज की खोई हुई सर्विस पिस्टल थी, जिसे पुलिस पिछले पांच दिनों से ढूंढ रही थी।
श्रृंग यादव ने बताया कि जब वह फूड डिलीवरी के लिए कहीं जा रहा था, तो उसे रास्ते में यह पिस्टल और कारतूस पड़े मिले। उसने उन्हें सुरक्षित रख लिया और सही समय पर पुलिस को सौंप दिया।
मिलेगा 11,000 रुपए का इनाम
मेरठ जिले में पुलिसकर्मी की खोई हुई सर्विस पिस्टल लौटाने वाले जोमैटो डिलीवरी बॉय, श्रृंग यादव को अब इनाम मिलेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर विपिन ताड़ा के आदेशानुसार, श्रृंग यादव को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मामले पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कहा, “सिपाही की पिस्टल डिलीवरी बॉय को मिली थी, जिसने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस से संपर्क कर उसे लौटा दिया। उसकी इस सराहनीय पहल के लिए उसे सम्मानित किया जाएगा।”