बालोद-:–भारतीय जनता पार्टी मंडल बालोद के तत्वावधान में व नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन व पूर्व बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष यशवंत जैन के सौंजन्य से नगर पालिका बालोद क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के लिए भिलाई के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण किया गया| जिसमें लगभग 600 से अधिक लोगो ने शिविर में आकर निःशुल्क नेत्र जांच कराया ।
यह एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर 18 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे से 2:00 तक कबीर मंदिर के पास शिकारी पारा बालोद में फिर उसके बाद समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक गांधी भवन बुधवारी बाजार बालोद में सम्पन्न हुआ वही साथ ही जैन ऑप्टिकल घड़ी चौक बालोद में दिनभर निशुल्क जांच चला।
इस शिविर के आयोजन करता बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन ने बताया कि आज भिलाई से डॉक्टरों की टीम यहां पहुंचकर निशुल्क नेत्र जांच किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के आंख से संबंधित रोगों का जैसे आंखों में कम दिखाई देना, आंख का लाल पड़ जाना, मोतियाबिंद आदि सभी रोग चश्मा जांच भी कराया और साथ मे मरीजो के आंख के जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया ।
इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से विभिन्न 20 वार्डों के लोगों द्वारा 600 से अधिक संख्या में यहां उपस्थित होकर इस नेत्र जांच शिविर का लाभ लिया ।
भिलाई से पहुंचे डॉक्टरो की टीम ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर हमें आंखों का जांच कराते रहना चाहिए इसकी देखभाल करते रहना चाहिये । इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरतनी चाहिए यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है।
इस शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख , निर्वित्तमान जिला अध्यक्ष पवन साहू ,राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री शाहिद खान,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजा दीवान, कमलेश सोनी, सुरेश निर्मलकर जी, प्रेम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा,भाजपा जिला मंत्री अम्बिका यादव,महामंत्री द्वारा संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी , रविप्रकाश पाण्डेय ,विनोद जैन,राजू पटेल,दीपक देवांगन, तुलसी यादव,कमल पनपालिया जी,अजय बाफना,डॉ मोना टुवानी,प्रीति देशमुख,संतोष शर्मा,मनोज चांडक,समीर खान,लेखन सहिरो,रमेश मालेकर,छबि सार्वा,हितेश्वरी कौशिक,सौरभ जैन,मनीष माधवानी,कमल बजाज,राहुल सोनी,दयाल बघेल,आशुतोष कौशिक,प्रीतम यादव, पुष्पेंद्र लोढ़ा, सुनील यादव,रजत जैन,अभिन्न यादव,तनसुख साहू,धनराज साहू, तुषार ढीमर,जागेश्वर ढीमर,संजय शर्मा,विक्की बाफना,अभिषेक निशा योगी, निशा परिहार,दिनेश साहू,शेखर साहू,प्रीतिबाला साहू,भेमिता साहू,मंजू साहू,प्रेरणा साहू,दीपक कौशिक,तुलेश साहू,मुरली साहू,नेमन मंडावी, चेतन निर्मलकर,रूपेश सोनकर,चैनसिंह साहू, सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।