google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 नगर पंचायत आरक्षण की घोषणा के बाद रोमी भाटिया, अजय पटेल, मनभावन ऊइके हो सकते हैं,अध्यक्ष के उम्मीदवार - BBC Hindi News

नगर पंचायत आरक्षण की घोषणा के बाद रोमी भाटिया, अजय पटेल, मनभावन ऊइके हो सकते हैं,अध्यक्ष के उम्मीदवार

➡️छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रोमी भाटिया,अजय पटेल, हमर राज पार्टी से मनभावन उईके, हो सकते है उम्मीदवार?

RELATED POSTS

छुरिया :–जिला राजनांदगाव के अंतर्गत खुज्जी विधानसभा मे राजनीति के मामले मे सबसे चर्चित छुरिया नगर पंचायत है,यहाँ जबसे नगर पंचायत का अस्तित्व मे आया तबसे कोई न कोई बड़े विवाद से नाता रहा है।अब सामने नगर अध्यक्ष व पार्षदों का चुनाव होना है, इसे लेकर जहाँ काग्रेंस मे संगठन ने चुनाव मैदान मे उतरने एक रणनीति के तहत तैयारी शूरू कर दिया है।वहीं भाजपा मे अभी छुरिया मण्डल के नवनियुक्त मण्डलअध्यक्ष कान्ता साहू जो राजनीति मे नया चेहरा नहीं है, ये काफी सुलझे व गभ्भीर व्यक्ति है, खबर है इन्होंने छुरिया नगर पंचायत चुनाव मे प्रत्याशी चयन को लेकर गोपनीय बैठक लेना चालू कर दिया है।

नगर अध्यक्ष के लिए तीन दावेदारों का राजनीतिक इतिहास

भाजपा मे रोमी भाटिया जो पूर्व मे छुरिया ग्राम पंचायत था तब तीन बार संरपच रहे, वहीं एक बार नगर उपाध्यक्ष बने वर्तमान मे सांसद के नगर पंचायत मे प्रतिनिधि रहे | बहरहाल इनके बारे मे आम चर्चा है,की ग्राम पंचायत के कार्यकाल मे जब ये संरपच रहे इन्होंने नगर विकास का कार्य मे कोई कसर नहीं छोड़ा आज भी इनके कार्यकाल मे योजनाबंध तरीकें से नगर के वार्डो मे सीसीरोड, नाली,अटल चौक बना गुणवत्ता का सबसे बड़ा सबूत है | 20 वर्ष बाद भी इन कार्यो का अस्तित्व है।इनके बारे मे आम चर्चा है, ये राजनीति से हटकर बीमार गरीब वर्ग के लोगों के दूख दर्द मे बड़ चड़कर हिस्सा लेते है ,भाजपा इन्हें अध्यक्ष पद के टिकीट देती है, तो ये एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते है ।
अजय पटेल काफी समय से राजनीति मे है | नगर उपाध्यक्ष से लेकर संगठन व मण्डल अध्यक्ष के पद मे रहकर कार्य किया है, सरल व्यक्तित्व के शिक्षीत व्यक्ति है, इन्हें पार्टी टिकीट देती है, तो बेहतर उम्मीदवार हो सकते है।
हमर राज पार्टी से जिला अध्यक्ष व पत्रकार मनभावन उईके ये पहचान के मोहताज नहीं है ,इनका भी सफर नगर पंचायत मे पार्षद से लेकर राजनीति मे कम समय पर बड़े बड़े आन्दोलन व हमर राज पार्टी मे अध्यक्ष जैसे पद मे रहते हुए समाज का सफल नेतृत्व की छमता रखने वाले शख्सियत है | अगर ये नगर अध्यक्ष चुनाव मे मैदान पर आते है ,तो चुनाव काफी रोचक व चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक आ सकता है।
उक्त जानकारी छुरिया से अकील मेमन ने दी है |

Buy JNews
ADVERTISEMENT
BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.