google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 संगठित रहकर ही हम पा सकते हैं,,अपनी मंजिल ,,अरविंद अवस्थी - BBC Hindi News

संगठित रहकर ही हम पा सकते हैं,,अपनी मंजिल ,,अरविंद अवस्थी

,,,छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद का नववर्ष मिलन समारोह

RELATED POSTS

बालोद:– छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन 11 जनवरी को बालोद के पर्यावरण पार्क में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी थे। अरविंद अवस्थी ने संगठन की ताकत बताते हुए सभी को एकता के साथ आगे बढ़ने की अपील की। अध्यक्षता दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव मोहन दास मानिकपुरी, वरिष्ठ पत्रकार झुनमुन गुप्ता, सिटी प्रेस क्लब बालोद अध्यक्ष टीकम पिपरिया, वरिष्ठ पत्रकार विवेक वैष्णव, संघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र भारद्वाज मंचस्थ थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार झुनमुन गुप्ता ने कहा कि पत्रकार संघ के आयोजन का अलग ही महत्व होता हैl जिसमें नए पुराने साथियों को मिलने का उनके विचारों को आदान प्रदान करने का मौका मिलता है। एक दूसरे के सुख दुख को जानने का भी अवसर मिलता हैl उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में यादगर जगन्नाथपुरी यात्रा का भी जिक्र किया l


सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष टीकम पिपरिया ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं l इस संबंध पर विशेष चर्चा होनी चाहिये। पत्रकार संघ के माध्यम से हम सभी को संगठित होकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने जानकारी दी कि बीते दिनो पत्रकार भाई मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या के बाद बालोद के सभी पत्रकार एक होकर उचित कार्रवाही के लिए शासन को ज्ञापन सौंपे हैं। इसी तरह आज हमें और और अधिक ताकत के साथ संगठित होना है।

पत्रकार किशोर साहू ने पत्रकार संघ में जुड़े रहने के फायदे के संबंध में बताया कि सन 2020 में जब वह विषम परिस्थितियों से गुजर रहा था तब पत्रकार मोहनदास मानिकपुरी का मुझे विशेष सहयोग मिला। दल्ली, डौडी और कुसुमकसा के पत्रकारों ने भी सहयोग दिया और पत्रकार संघ के माध्यम से दो लाख 46 हजार रु.की राशि उन्हें इलाज हेतु मुहैया कराई गई l साथ ही जन संपर्क विभाग से भी 90 हजार रु. की राशि स्वीकृत हुई।
पत्रकार जुनैद कुरैशी ने बताया कि यह पुरानी संस्था है, संगठन से जुड़ने का लाभ सदस्यों को लेना चाहिए पत्रकार कल्याण निधि से शासन इलाज में हुए खर्च की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करती है| जिसका लाभ फार्म भर लिया जा सकता है,मुझे लाभ मिला है |
सभी सदस्य भरें अधिमान्यता का फॉर्म

Buy JNews
ADVERTISEMENT

मुख्य अतिथि अरविंद अवस्थी ने कहा कि बीजापुर की घटना बहुत दुखद है। हमारे पत्रकार साथी मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या मन को झकझोर कर रख दियाl पत्रकारों को प्रेस मालिक का सहयोग नहीं मिलता है। य़ह बड़ी दुःखद बात हैl उन्होंने बताया कि 20 साल के संघर्ष के बाद मैने तहसील स्तरीय अधिमान्यता को पास करवाया है। सभी साथियों को अधिमान्यता के लिए फॉर्म भरना चाहिए। आगे कहा कि हम पत्रकार अपनी कमियों से परेशान नहीं हैं, दूसरे पत्रकार साथी की हमारे प्रति अवधारणा से हमे परेशानी हो रही हैl हमें एक दुसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिये। अधिमान्यता का लिंक आप भरें जहां तकलीफ होगी वहा मुझे बताईयेl इससे आपको पत्रकार कल्याण कोष से भी सहायता मिलेगी l

स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान


कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया,गत दिनों बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्रकार को याद करते हुए उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव मोहनदास मानिकपुरी ने किया। आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर मतीन खान, जुनैद कुरैशी, किशोर साहू, जयकरन परिहार, दुर्गा प्रसाद, लकी अरोरा, किशोर साहू, भावेश ठाकुर, दरवेश आनंद, तिलक देशमुख, दिलीप क्षीरसागर,नरेन्द्र खोब्रागडे, हीरा लाल पवार, भोज राम साहू, निलेश श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू, दीपक देवदास, राघवेन्द्र शर्मा, कमल साहू, लवण राजपूत, प्रकाश बक्शी, विकास साहू, सतीश रजक, रेवा राम साहू, सतीश महोबिया, लक्ष्मी कांत बनसोडे सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित हुए।
—–

BBC Hindi News

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.