35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस ‘‘यातायात जागरूकता रथ’’ को पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से भर्रीटोला थाना डौण्डी के साप्ताहिक बजार में पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को यातायात के नियमों से किया गया जागरूक।
जागरूकता अभियान के साथ-साथ 22 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 18600 रू. की चालानी कार्यवाही।
बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें।
बालोद :– पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के निर्देशन पर, श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, अशोक जोशी अति. पुलिस अधीक्षक बालोद के मार्गदर्शन में देवांश सिंह राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात के नेतृत्व में बालोद जिले में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। 2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता रथ’’ को यातायात कार्यालय बालोद के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर मेला/मंडाई, साप्ताहिक बाजार, स्कूल/कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों में जाकर यातायात जागरूकता के कार्यक्रम चलाया जाएंगा।
यातायात सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान यातायात जागरूकता रथ भर्रीटोला थाना डौण्डी के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर आम जनों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया एंव सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने साथ ही अपने प्रियजनों एवं अन्य व्यक्तियों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
वहीं लापरवाह वाहनों चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, बिना फिटनेश, बिना बीमा एवं बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित होने वाले प्रायवेट स्कूल के 02 स्कूली वेन में 5800-5800रू. की चालानी कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले कुल लापरवाह 22 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 18600 रू. वसूल किया गया ।
देवांश सिंह राठौर अनुभागीय अधिकारी पुलिस ने बताया की हमारा विभाग
आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावंे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।