,
बालोद:– नए वर्ष के पहले दिन बालोद स्थित तांदुला रिसोर्ट गुलजार रहा। नव वर्ष का पहला दिन मनाने गंगा मैया मंदिर झलमाला में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं सिया देवी पहुंचकर श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने नववर्ष का स्वागत किया। 31 दिसंबर की रात्रि में भी तांदुला रिसोर्ट में मनोरंजन कार्यक्रम हुआ जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 12 बजते ही लोगों ने उत्साह पूर्वक आतिशबाजी के साथ बीते साल की विदाई दी और नए साल का स्वागत किया।
नए साल का स्वागत करने नववर्ष के पहले दिन हमेशा की तरह इस बार भी बालोद जिले में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी सहित दूर-दूर से लोगों ने यहां पहुंचकर आनंद लिया व नववर्ष का स्वागत किया।
बालोद जिले में गंगा मैया मंदिर झलमला, सिया देवी मंदिर व बालोद के तांदुला डैम में बने तांदुला रिसोर्ट में काफी लोग पहुंचे। मंदिर में जहां पूजा अर्चना की वही तांदुला रिसोर्ट में बोटिंग और वाटर पार्क का आनंद लिया। गार्डन में बैठकर लोगों ने परिवार सहित नव वर्ष का आनंद उठाया।
रंगीन आतिशबाजी से रंग गया तांदुला रिसोर्ट
31 दिसंबर को रात्रि में तांदुला रिसोर्ट में एक वृहद आयोजन किया गया। यहां रात के 12 बजते ही रंगीन आतिशबाजी के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। वहीं बीते वर्ष को विदाई दी। यहां पर रात्रि 8 बजे से ही मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। मंच के सामने लोगों ने डांस कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से यहां पहुंचे चौहान ग्रुप ऑफ भिलाई के प्रमुख अजय चौहान ने लोगों को नए वर्ष की बधाई दी। वे लोगों के बीच स्वयं पहुंचकर बधाई देते हुए नजर आए। जैसे ही 12 बजे पूरा आसमान रंगीन आतिशबाजी से रंग गया। लगभग 10 मिनट तक लगातार आतिशबाजी होती रही। तांदुला रिसोर्ट के मैनेजर शमशेर बहादुर कांचा ने भी लोगों के पास पहुंचकर बधाई दी। यहां पहुंचे हजारों लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर नववर्ष की बधाई दी।