google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 स्वच्छता ही मानव सेवा है,, पवन साहू - BBC Hindi News

स्वच्छता ही मानव सेवा है,, पवन साहू

मानव सेवा दल ने नव वर्ष पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
,,लगातार कई वर्षों से 1 जनवरी को संस्था द्वारा चलाया जा रहा है,स्वच्छता अभियान
,,,अतिथि के रूप में बालोद पुलिस अधीक्षक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हुए शामिल

RELATED POSTS

बालोद :–नए वर्ष पर ज्यादातर लोग इसे यादगार बनाने किसी पिकनिक स्पाट या दूरदराज इलाकों में जाते हैं और दिनभर अपना दिन मौजमस्ती में निकाल देते हैं। पिकनिक पार्टी मनाकर आसपास गंदगी फैला देते हैं, तो दूसरी ओर मानव सेवा दल जिला बालोद के ने नए साल को यादगार बनाने के लिए एक अद्वितीय पहल की है। संस्था द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया इसमें पुलिस अधीक्षक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल जिला बालोद के द्वारा नव वर्ष की शुरुआत जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तंभ चौक में सफाई कर की गई। सुबह से ही मानव सेवा दल के स्वयंसेवक सफाई के लिए जिला न्यायालय (कचहरी) के पास पहुंच गए थे। जय स्तंभ चौक, नगर पालिका परिषद, बाजार, होते हुए घड़ी चौक के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जिला बालोद एस आर भगत एवं अति विशिष्ट अतिथि पवन साहू जिला भाजपा अध्यक्ष, विशेष अतिथि अमित चोपड़ा मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेता रवि प्रकाश पांडेय, मधु कांत यदु एवं नगर वासी कमल टूवानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मानव सेवा दल वैसे तो जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवं देश भर में अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए लोगों के बीच काफी समय से एक सक्रिय संगठन के रूप में उभरा है।

 

संस्था द्वारा उठाए गए कदम की सराहना

2024 की विदाई के साथ-साथ 2025 का स्वागत शहर एवं जिला वासियों ने कचहरी, जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक व नगर पालिका परिषद के आसपास में सफाई अभियान चलाकर किया। जो कि एक सराहनीय कार्य है। जिसका अतिथियों एवं शहर वासियों ने तारीफ भी की। नए साल की सुबह 7 बजे सफाई अभियान प्रारंभ किया जहां पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे लोगों की संख्याएं बढ़ती गई।

एसपी व जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी लगाई झाड़ू

Buy JNews
ADVERTISEMENT

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू हाथ में झाड़ू लेकर अभियान से जुड़कर सफाई की। साथ ही भीड़ में उपस्थित लोगों ने हाथों में झाडू उठाकर सफाई अभियान चलाया। मानव उत्थान सेवा समिति के जिला प्रधान जीडी कोठवारे ने कहा सफाई आंतरिक हो या बाहरी दोनों हमारे लिए जरुरी है। इसलिए नव वर्ष पर यह पहल की, ताकि साल की शुरुआत एक अच्छे कार्य से हो। सफाई जितनी ज्यादा होगी, पर्यावरण भी साफ रहेगा और हम भी स्वस्थ रहेंगे। लोग नववर्ष पर पिकनिक पार्टी करते हैं और आसपास की गंदगी करते हैं लेकिन हमारी संस्था लगातार कई वर्षों से नव वर्ष पर सफाई अभियान कर स्वच्छता का संदेश देते आ रहे हैं।

हम सब जुड़ें सफाई अभियान से
मुख्य अतिथि बालोद पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन मे कहा कि मानव सेवा द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान बहुत ही सुंदर अभियान है। हम सभी मानव को ऐसे अभियान में जुड़कर कार्य करना चाहिए और हम सभी मानव समाज को इसमें जुड़ना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि जितना हम स्वस्थ रहेंगे उतना ही हमारा मानव जीवन का मन भी स्वस्थ रहेगा तभी हमारी जीवन यात्रा सफल होगी। झाडू पकड़कर सफाई करने से अहंकार खत्म हो जाता है। अहंकार खत्म होने से हमारे अंदर नम्रता आ जाती है।

स्वच्छता ही मानव सेवा

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि मानव सेवा दल जिला बालोद द्वारा नव वर्ष के प्रथम सूर्योदय की बेला पर सफाई अभियान सुबह-सुबह से इस साल की शुरुआत यह वह बहुत ही सराहनीय है। इस देश को सुबह-सुबह स्वच्छता के दिशा की ओर ले जाना बहुत ही अच्छा कार्य है, आध्यात्मिक रूप से कहें तो स्वच्छता अभियान के बहाने अपने मन स्वच्छ कर रहे हैं और जब मन स्वच्छ होगा तो आत्मा से हम मानव सेवा के लिए हम अच्छे मन से काम करेंगे। वहीं लोकचंद पटेल रायपुर मंडल प्रमुख मानव सेवा दल छत्तीसगढ़ ने कहा कि सफाई अंदर और बाहर दोनों ही आवश्यक है। वहीं इस स्वच्छता अभियान में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष टीकम पिपरिया, जुनैद कुरैशी, बोधन भट्ट, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू, देवेंद्र साहू, जीडी कोठवारे जिला प्रधान मानव उत्थान सेवा समिति जिला बालोद, शिवकुमार चौरके जिला सचिव, खपरी शाखा प्रधान एनआर कुल्हरिया, बालोद शाखा प्रधान सुखीत ठाकुर, मानव सेवा दल रायपुर मंडल प्रमुख लोकचंद पटेल, मानव सेवा दल जिला प्रमुख श्यामलाल निषाद, उप जिला प्रमुख नेतराम पटेल, जिला प्रशिक्षक अश्वनी सिन्हा, जिला संयोजक खूब लाल भट्ट, हरिवंश देशमुख, दिलेश पटेल, हितेश भारद्वाज, उषा निषाद, पूजा भट्ट, चंपी ठाकुर, रीपा पटेल, बिंदु कुमारी देशमुख, पूर्णिमा देशमुख, खिलेश्वरी पटेल, फतेश पटेल सहित मानव सेवा दल के स्वयंसेवक व मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य एवं बालोद शहर वासी उपस्थित रहे।

मानव सेवादल करता आ रहा सामाजिक जनकल्याणकारी कार्य
मानव सेवा दल एक अखिल भारतीय स्वयं सेवी पंजीकृत संस्था है जिनके संस्थापक सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज हैं जिनके प्रेरणा से वृक्षारोपण, सफाई अभियान, जरुरतमंदो को आवश्यक सामग्री वितरण, खेलकूद, महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण, बाढ, भूकंप, आगजनी, महामारी समूद्रीय तूफान एवं आकस्मिक दैविक आपदाओं आदि क्षेत्रो में पीडितो की सहायता समाजिक सेवा का कार्य करती है संस्था राष्टीय एकता, मानव प्रेम साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा की भावना को जागृति के लिए विभिन्न भूभागों में सेवा शिविरों का आयोजन करती है।

BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.