,साल के जाते जाते वन विभाग ने की ताबड़तोड़ कारवाई
,,, टीम बनाकर जिले के विभिन्न मार्गों में निकलकर लकड़ी से भरे 8 ट्रैक्टर पकड़े
बालोद :–साल के जाते-जाते वन विभाग बालोद ने अवैध लकड़ी परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। विभाग ने अलग अलग टीम बनाकर जिले के विभिन्न मार्गों पर रात 2 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक छापेमारी की। इस कार्रवाई में आठ गाड़ियां लड़कियों से भरी जब्त की गई। जब गाड़ियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार की रात साल 2024 के जाते-जाते वन विभाग ने जबरदस्त सक्रियता दिखाई। दिन में प्लानिंग कर रात में छापेमारी की योजना बनाई गई। डीएफओ बी एस सरोटे के निर्देश व एसडीओ सुश्री डिंपी बैस के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर सड़कों पर चल रही गाड़ियों पर नजर रखी गई। रात 2 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कार्रवाई की गई। खास तौर पर ट्रैक्टरो पर विशेष जांच की गई। इस दौरान टीम ने डौंडीलोहारा रोड, सिकोसा क्षेत्र, गुरुर, डौंडी मार्ग पर विशेष रूप से चौकसी रखी गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आठ ट्रैक्टर पकड़े जिसमें लकड़ियां भरी हुई थी। वनमंडल अधिकारी बीएस सरोटे ने जानकारी दी कि जब्त लड़कियों की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक से पूछताछ की जा रही है। लकड़ी जहां से लाई गई उस जगह की पहले जांच की जाएगी। यदि वन विभाग की जगह से पेड़ काटे गए मिलेंगे तो आगे कार्रवाई की जाएगी। यदि राजस्व विभाग से लकड़ी काटी पाई गई तो अवैध परिवहन का मामला बनाया जाएगा। सभी गाड़ियों पर विधि सम्मत जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
अवैध परिवहन को लेकर लगातार की जा रही जांच
वन मंडल अधिकारी सरोटे ने जानकारी दी कि अवैध रूप से लकड़ी परिवहन की जानकारी मिलती है। विभाग द्वारा बीच-बीच में इस तरह सर्चिंग की जाती है। जब भी कोई इस तरह के अवैध लकड़ी परिवहन में लगी गाड़ियां मिलती है तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है। जब तक गाड़ियों के ड्राइवरो व मालिकों के बयान के आधार पर आगे की जांच की कार्रवाई की जाएगी और वन अधिनियम के तहत फाइन सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।