बालोद :–सिटी प्रेस क्लब बालोद के सदस्य बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व पुलिस अधीक्षक एसआर भगत से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दोनों अफसरों ने सिटी प्रेस क्लब के साथ शहर की गतिविधियों को लेकर चर्चा भी की। दोनों ही अफसरों ने सिटी प्रेस क्लब की क्रियाविधियों व क्लब के द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों को जानकर खुशी जाहिर की। साथ ही सिटी प्रेस क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष टीकम पिपरिया, उपाध्यक्ष मोइन खान, महासचिव प्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुनैद कुरैशी, सह सचिव हरिवंश देशमुख, मीडिया प्रवक्ता केशव सिन्हा, मीडिया प्रभारी बोधन भट्ट, सह मीडिया प्रभारी तिलक देशमुख, कार्यालय प्रभारी दरवेश आनंद, सलाहकार मंडल के भावेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार साहू, नरेश जोशी, निलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कलेक्टर के साथ चर्चा में शहर में जिले के विभिन्न मुद्दों को रखा गया। खास तौर पर एन एच के निर्माण में हो रहे विलंब व शहर की पेयजल समस्या, जल आवर्धन योजना की धीमी गति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आगामी 1 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष में शहर के जय स्तंभ चौक पर सिटी प्रेस क्लब बालोद व मानव सेवा दल के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार किया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक एस आर भगत को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया उन्होंने भी आने की सहमति दी। पुलिस अधीक्षक से जिले में हो रही विभिन्न घटनाओं पर चर्चा की गई। खास तौर पर बढ़ती दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त की गई।