राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर
जिला अस्पताल बालोद में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
बालोद:–मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कंट्रोल, स्वस्थ्य हृदय एवं रेड ब्लड सेल की संख्या बढ़ती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से कैंसर का खतरा कम होता है एवं हार्ट स्ट्रोक आने की संभावना कम होती है।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी बालोद की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला वर्मा, राज्य प्रबंध समिति सदस्य तोमन साहू, दिनेश तापड़िया, लव कुमार सिंह एवं तुलाराम ठाकुर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल बालोद में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किए जिन्हें रक्तदान प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।