रायपुर: छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ की पहली प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रायपुर मोतीबाग चौक के पास मार्डन कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, इस मौके पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे शुरुआती संबोधन छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ वर्मा ने किया और कहां की लंबे समय से एक भावना मन में थी की छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक पत्रकार साथियों का अपना एक मंच हो जिसमें अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में विचारों और संबोधनों का आदान-प्रदान के साथ ही प्रादेशिक पत्रकारिता को विश्वसनीयता के साथ आगे बढ़ाया जा सके, यह उद्देश्य आज छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के रूप में आकार ले रही है, उन्होंने महासंघ के विकास के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों से विचार मांगा और अनवरत छत्तीसगढ़िया पत्रकारों के हित में संगठन संचालित करने का विश्वास दिलाया।
बैठक में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन देवांगन व पुनीत सोनकर ने मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में पत्रकारिता के प्रतिमानों को पटल पर रखा और कई तरह की समस्याओं के साथ इस क्रम को संचालित करने का भाव प्रस्तुत किए।
महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक साहू व मुकेश टिकरिहा ने भी संघ के संचालन के लिए अपने विचार व्यक्त किए और आने वाले समय में एक मजबूत कार्य प्रणाली विकसित करने की बात कही, महासंघ के प्रदेश विधिक व कानून मंत्री डॉक्टर ताराचंद चंद्राकर ने पत्रकारिता पोर्टल संचालन व समाचार पत्र- पत्रिकाओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के नियम कानून पर बात रखी और कहा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ पूरी निष्ठा और वैधानिक तरीके से पत्रकारों के हित में निर्णय लेगी, प्रदेश रिसर्च टीम के प्रमुख अनुराग शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए आरटीआई के नियम कानून संबंधी जानकारी दी और सरकार के विभिन्न विभागों में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर पत्रकारिता के माध्यम से सुधार लाने की बात कही, महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता मनोज वर्मा ने अपने अनुभव साझा किया और पत्रकारों के हित में महासंघ की दायित्वों को लेकर जानकारी दी, छत्तीसगढ़ की पहली प्रादेशिक और मातृभाषा की कैलेंडर बछर के संपादक और गीतकार पत्रकार ईश्वर साहू भी इस बैठक में उपस्थित थे मातृभाषा की महत्ता और वर्तमान स्थिति को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी नए वर्ष में आने वाली उनकी कैलेंडर बछर 2025 के लिए छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने उन्हें बधाई दी और लगातार मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे रहने की जवाबदारी भी छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने ली।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्य और आरंग से न्यूज़ 24 के पत्रकार तुकेश्वर टिक्कू लोधी प्रदेश महामंत्री के साथ ही दुर्ग से सोनी, रायपुर से कई पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही, सभी ने अपनी बातें रखी और महासंघ की कार्यकारिणी में अपनी जवाबदारी के लिए आशान्वित किया।
उक्त बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव अब्दुल शमीम और प्रदेश सचिव परितोष शर्मा के कुशल संचालन में संपन्न हुआ इस मौके पर प्रदेश महासचिव अब्दुल शमीम ने संगठन निर्माण के शुरुआती विचारों पर चर्चा की और इस बैठक को संगठन के भविष्य के लिए पहली ईंट की संज्ञा दी। प्रदेश सचिव परितोष शर्मा ने कहा की देर से ही भली लेकिन यह एकजुटता एक बड़े जीत की ओर इशारा है जो जीत छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियों के हक में होगी।
छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ है की आम छत्तीसगढ़िया पत्रकार अपनी मातृभाषा और अपने ही प्रदेश में अपने अधिकारों के लिए एकजुट हुआ है, राज्य निर्माण के 25 वर्षों बाद आज छत्तीसगढ़ अपनी भाषा संस्कृति और प्रतिमानों के लिए दुनिया भर में पहचानी जाती है ऐसे में मीडिया में काम करने वाले छत्तीसगढ़ियों के लिए यह संगठन पूरी ताकत के साथ खड़ा रहेगा ऐसी उम्मीद जताते हुए संगठन की पहले कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई।