बालोद :–छत्तीसगढ़ दीदी स्वच्छता महिला समूह पुरुष महासंघ के बालोद जिला ईकाई के द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसील कार्यालय बालोद में अतिरिक्त तहसीलदार सुश्री संध्या नामदेव को अपना ज्ञापन सौंपा संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वरी तिवारी ने बताया की छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला/पुरूष महासंघ 2017 से सफाई मित्र डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में नगर पालिका में कार्यरत है, जो स्वच्छता में अपना अहम भूमिका निभाते आ रहें है। विगत करोना काल में भी हमारे द्वाराअपनी जान की परवाह किये बगैर निष्ठापूर्ण हमने कार्य किया है।
उन्होंने शासन से मांग की है कि हमें कलेक्टर दर में भुगतान हो,सभी कर्मचारियो का पी.एफ. की राशि काटी जानी चाहिए।
वहीं प्रत्येक रविवार को अवकाश रहना चाहिए।
संघ के माध्यम से मांग पत्र की प्रति कलेक्टर जिला बालोद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद व नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बालोद को सूचनार्थ प्रेषित की है
ज्ञापन प्रस्तुत करने में प्रमुख रूप से संघ की जिला अध्यक्ष कामेंश्वरी तिवारी जिला उपाध्यक्ष उमा चौहान, जिला सचिव निर्मला पटेल,सह सचिव विशा बाई मण्डावी,कोषाध्यक्ष चिन्तु वेवांगन,मिडिया प्रभारी मानकी साहू,कार्यकारिणी सदस्य पेमिन उई के, राजेश्वरी शांडिल्य, गुलमत सिन्हा, रजवनतीन मण्डावी,सत रूपा गिल, सांता निर्मलकर सहित महिलाऐं उपस्थित थी