दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं-विनीत
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर होगा
जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा होंगे शामिल
मयारू मोर लाटाबोड़, लोकरंग अर्जुन्दा के साथ ही स्कूली बच्चों की होगी शानदार प्रस्तुति
स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह
बालोद:– कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवंबर 2024 को स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का शुभारंभ 05 नवंबर को दोपहर 03 बजे से किया जाएगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा होंगे। जिला स्तरीय राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर की मयारु मोर लाटाबोड़, लोकरंग अर्जुन्दा और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर महावीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारम्बार प्रणाम हे, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास द्वारा सेवा जोहार, संस्कार शाला द्वारा हमर सुग्घर छत्तीसगढ़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कन्नेवाड़ा द्वारा करमा नृत्य सहित एकलव्य आवासीय विद्यालय डौंडी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसिक शाला और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल लगाया जाएगा।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को भव्य एवं गरिमामय रूप से कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।