दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं-विनीत
बालोद, :–कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार 30 अक्टूबर को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही दृष्टिबाधित श्रीमती कमला बाई और दौलत राम के नवनिर्मित आवास में दिया जलाकर दीपोत्सव के पावन पर्व की अभिनव शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं अधिकारियों ने गृह प्रवेश के रस्म के अंतर्गत विधिवत् पूजा-अर्चना कर श्रीमती कमला बाई एवं दौलत राम को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने श्रीमती कमला बाई एवं दौलत राम को उनके नवनिर्मित आवास की चाबी, प्रमाणपत्र, मिठाई एवं उपहार प्रदान कर नवनिर्मित आवास में प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के अवसर पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं अन्य आला अधिकारियों को अपने बीच पाकर दोनों हितग्राही बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इन दोनों हितग्राहियों के अलावा मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आज से कुछ समय पहले तक अपने सुरक्षित आशियाने के लिए तरस रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर दीपों के पावन पर्व दीपावली पर्व की आगाज करने की कलेक्टर चन्द्रवाल के इस अभिनव प्रयास की भूरी-भूरी सराहना की।
उल्लेखनीय है कि आज से कुछ दिन पहले तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राही दृष्टिबाधित श्रीमती कमला बाई के पास रहने के लिए सुरक्षित मकान का सर्वथा अभाव था। श्रीमती कमला बाई ने बताया कि वे अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के बगल में स्थित खपरैल के जीर्णशिर्ण मकान में रह रहीं थी। जिसके कारण उसे बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर के बारिश के दिनों में इस खपरैल वाले मकान में पानी भी टपकता था। जिसके कारण कीड़े-मकोडे़ का भी भय बना रहता था। श्रीमती कमला बाई ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील एवं जनहितैषी योजना के फलस्वरूप आज उसे अपने लिए सुरक्षित पक्का आशियाने का निर्माण करने का बहुप्रतिक्षित सपना का साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज मेरे नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर जिला प्रशासन के मुखिया को अपने बीच पाकर मेरी खुशी दुगुना हो गया है। श्रीमती कमला बाई ने उनके जैसे समाज के अनेक गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के वास्तविक जरूरतों को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की उपस्थित में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अपने नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश करने वाले एक और हितग्राही दौलत राम बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के पावन पर्व एवं गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को अपने बीच पाकर मैं बहुत ही प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हमारे बीच उपस्थित होकर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने मुझे एवं मेरे परिवार को अपनत्व का अहसास कराया है। दौलत राम ने बताया कि वे एक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि आज से कुछ दिन पहले तक इस नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के समीप मिट्टी से बने अपने पैतृक निवास में निवास कर रहे थे। जहाँ निवास करने में उन्हें एवं उनके परिवार को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनके मन में अपने लिए पक्का मकान बनाने का सपना तो था लेकिन घर की माली हालत अत्यंत खराब हो जाने की वजह से वह अपने सपने को मूर्त रूप नही दे पा रहा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फलस्वरूप अपने एवं अपने परिवार के लिए पक्केे आवास निर्माण का सपना साकार हो रहा है। उन्होेंने कहा कि आज मेरे एवं मेरे परिवार के लिए पक्के आवास का निर्माण होना वास्तव में किसी बड़े सपने के साकार होने से कम नहीं है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बारंबार धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है। इन दोनों हितग्राहियों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आवास मिलने के अलावा उन्हें एवं उनके परिवार को महतारी वंदन योजना, सामाजिक पेंशन, खाद्यान योजना आदि का लाभ समुचित रूप से मिल रहा है। इस मौके पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।