.खतरनाक तरीके से स्पीड बाईक चलाना पड़ा महंगा।
.एस0डी0ओ0पी0 व थाना प्रभारी बालोद ने काटा 6400 रू का चालान।
.खुद सुरक्षित रहे व दुसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखे।
बालोद :–शहर बालोद में काफ़ी तेज गति से वाहन चलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी |
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढ़ग से बाईक चलाने वाले सौरभ यादव उम्र 22 साल, के विरूद्व 6400 रू का चालानी कार्यावाही की गई |
विभागीय जानकारी अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा, साथ ही बालोद पुलिस आम जनमानस से अपील करती है,कि मोडी फाई वाहन व ओवर स्पीड खतरनाक ढ़ग से वाहन न चलावें, तीन सीट बीठाकर दो पहिया वाहन ना चलावें, हेलमेट पहने, व यातायात नियमों का पालन करें ।