कलेक्टर एस पी के साथ साथ अन्य कई अधिकारीयों, पत्रकारों व आम जनता की वाहनों से निकला डीजल की जगह पानी,बालोद के सभी शासकीय विभागों के वाहनों में यही से डलता है,ईधन
बालोद :–ऐसा ही एक मामला नगर के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार अफ़जल रिज़वी के साथ घटना घटी,उनके द्वारा घटना की जानकारी में बताया की इनके द्वारा संतोष कुमार लोहिया HP पेट्रोल पंप नया बस स्टैंड बालोद में अपनी नई वाहन की डीजल टंकी को फूल कराया गया| परंतु कुछ दूर जाने के बाद वाहन ने पीकप लेना बंद कर दिया और सीज हो कर एकाएक बीच सड़क में खड़ी हो गई| वाहन स्वामी के द्वारा वाहन कंपनी के इंजिनियर से फोन से बात की गई, इंजिनियर द्वारा कहा गया की कंपनी की टो वाहन के माध्यम से आप वाहन को कंपनी के वर्कशॉप ले आईये वाहन को कंपनी के इंजिनियर व अन्य टेकनिशियन के द्वारा चेक करने पर पता चला की वाहन की डीजल टंकी में ईधन के साथ बड़ी मात्रा में पानी भरा हूआ है, जिसके कारण इंजन के इंजेक्ट एवं अन्य सामान खराब हो गये हैं, जो काफी मंहगे है!
उक्त संबंध में उपभोक्ता अफजल रिज़वी ने संतोष कुमार लोहिया HP पेट्रोल पंप नया बस स्टैंड बालोद के मेनेजर व पेट्रोल पंप के मालिक से आकर बताया गया तो इनके द्वारा बताया गया की वास्तव में पंप की डीजल टंकी में पानी आ गया है, पर यहां पानी डिपो से आया है, या रास्ते में टेंकर से आया है ।
बहरहाल इसकी शिकायत उपभोक्ता ने पुलिस थाना बालोद,नापतौल विभाग ,खाद्य विभाग में कर दी गई है, अब देखना है, उक्त पेट्रोल पंप पर क्या कार्यवाही की जाती है | साथ ही इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की जा रही है!