छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने ग्राम खड़गांव में मुख्यमंत्री की सभा में आए ग्रामीणों को लाठी डंडे से पीटे जाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सभा में शामिल होने वाले लोगों मारने पीटने की घटना एक परंपरा सी बन गई है, पूर्व में मुख्यमंत्री श्री साय के अंबिकापुर में हुए कार्यक्रम में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हुई और अब खड़गांवा में मुख्यमंत्री की सभा में आए ग्रामीणों की लाठी डंडे से पिटाई होने की घटना सामने आई है जो बेहद निंदाजनक एवं शर्मनाक घटना है। सत्ता के मद में चूर भाजपा इस बात को भूल चुकी है कि जनता ही जनार्दन होती है, सत्ता का अहंकार टूटते समय नहीं लगता ,जनता हिसाब करने को तैयार बैठी है।
प्रेषक
राजेश दुबे महामंत्री एवं प्रभारी सरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग