सभापति (स्पीकर) कौशिल्या देवांगन ने पूजा पाठ कर शहर वासियों को दी जयंती की बधाई धमतरी। गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर नगर निगम सभापति ( स्पीकर) कौशिल्या देवांगन ने सोरिद वार्ड स्थित अटल आवास में विधिवत पूजा-पाठ कर जयंती मनाई। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं की उपस्थिति में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभापति कौशिल्या देवांगन ने गुरु घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा उनके बताए सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज को समानता, भाईचारे और अंधविश्वास से मुक्त होकर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनका संदेश आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया। सभापति ने उपस्थितजनों से गुरु घासीदास जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की। जयंती आयोजन में वार्डवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और गुरु घासीदास जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।





