लूथरा शरीफ़ दरगाह में सैय्यद इंसान अली शाह के कैलेंडर का भव्य विमोचन

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सूफी स्थल दरगाह लूथरा शरीफ़ में शहंशाए छत्तीसगढ़ सैय्यद इंसान अली शाह के कैलेंडर का आज विधिवत विमोचन किया गया। कैलेंडर का लोकार्पण छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने किया।

विमोचन कार्यक्रम के दौरान दरगाह परिसर में आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। इस मौके पर हाजी अकलाख खान अशरफी, अल्हाज कारी सैय्यद सब्बीर अहमद अशरफी, हाजी इकबाल हक, शेख अब्दुल गफ्फार, जुम्मन भाई रिजवी और हकीम खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में दुआख़्वानी की गई और प्रदेश में अमन-चैन तथा खुशहाली की कामना की गई।

buzz4ai
Recent Posts