एमसीबी/15 नवम्बर 2025/ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पाराडोल स्थित शासकीय हाई स्कूल पाराडोल में किया गया। यह कार्यक्रम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (15 नवम्बर) को समर्पित रहा। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज के योगदान को सम्मान देना तथा विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में “जल जीवन मिशन” विषय पर हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और जल संरक्षण, ग्रामीण जलापूर्ति, जल स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के निबंध न केवल उनकी समझ को दर्शाते थे, बल्कि यह भी स्पष्ट कर रहे थे कि युवा पीढ़ी जल संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर कितनी सजग है।
इस अवसर पर विद्यालय में “जल जीवन मिशन” विषय पर हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और जल संरक्षण, ग्रामीण जलापूर्ति, जल स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के निबंध न केवल उनकी समझ को दर्शाते थे, बल्कि यह भी स्पष्ट कर रहे थे कि युवा पीढ़ी जल संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर कितनी सजग है।


निबंध प्रतियोगिता के साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों ने जल बचाओ, स्वच्छ पानी-स्वस्थ जीवन, पानी है तो कल है जैसे संदेशों के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया। बच्चों में रैली को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने पूरे जोश के साथ सहभागिता निभाई। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूत करना, जल संसाधनों के महत्व को समझाना तथा भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करना था। कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और उपस्थित अधिकारियों के सहयोग से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ब्युरो रिपोर्ट





