एकता के पथ पर निकलेगा जिला सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 10 किमी लंबी भव्य पदयात्रा – सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

एमसीबी/12 नवम्बर 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में 14 नवम्बर को एकता, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण का संदेश देने वाली भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों की व्यापक सहभागिता होगी।
पदयात्रा का शुभारंभ खोंगापानी स्थित सामुदायिक भवन से होगा, जो आमाखेरवा परेड ग्राउंड तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रारंभ में सरदार पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा।
यात्रा मार्ग और विश्राम स्थल:
प्रथम विश्राम स्थल – जीएम ऑफिस लेदरी (4 कि.मी.): यहाँ नुक्कड़ नाटक और जनसभा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा।
द्वितीय विश्राम स्थल – सरस्वती शिशु मंदिर झगराखांड (2 कि.मी.): सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीतों के माध्यम से सरदार पटेल के विचारों का प्रसार किया जाएगा।
तृतीय विश्राम स्थल – खेड़िया टॉकीज तिराहा (1 कि.मी.): पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा।
अंतिम पड़ाव आमाखेरवा परेड ग्राउंड में होगा, जहाँ अतिथियों के उद्बोधन, राष्ट्रीय एकता शपथ और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियां:
कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। पूरे मार्ग पर पुलिस बल, स्वास्थ्य दल और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती रहेगी। यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। नगरपालिका द्वारा मार्ग की सफाई, सजावट और पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
यह पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण, एकता और सेवा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी। उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर समाज में समरसता, अनुशासन और सहयोग की भावना को सुदृढ़ किया जाएगा।
                   ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts