जिला मुख्यालय एमसीबी के मनेंद्रगढ़ में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की बड़ी कार्यवाही सब-इंजीनियर को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पीडब्लूडी मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ है सब इंजीनियर।

मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक सब-इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, अंबिकापुर ACB टीम ने मनेंद्रगढ़ में दबिश देकर सब-इंजीनियर को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में की गई, जहां अधिकारी शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था।

ACB टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है और पूरी जांच रेस्ट हाउस में चल रही है।
बताया जा रहा है कि यह रिश्वत किसी कार्य संबंधी भुगतान के एवज में ली जा रही थी।

रिश्वतखोरी के खिलाफ ACB की यह मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts