सभी धर्म और जातियों की होगी महागठबंधन की सरकार राहुल गांधी ।

शेखपुरा । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका लक्ष्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को समाप्त करना है। वे आजादी के पहले वाला भारत चाहते हैं, जिसमें पिछड़ों, अति पिछड़ों को कोई अधिकार नहीं था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेखपुरा में आयोजित एक जनसभा में उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो वह किसी एक धर्म और जाति की नहीं होगी, बल्कि सभी धर्म और जातियों की होगी और यह सरकार बिहार के लोगों की होगी। महागठबंधन की सरकार बिहार के हर नागरिक की होगी। उन्होंने ‘वोट चोरी’ की चर्चा करते हुए कहा कि उन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी की। उनकी कोशिश बिहार में भी वोट चोरी करने की थी, जिसके विरोध में हमने यहां यात्रा की थी। उन्होंने यहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ये लोग आखिरी मिनट में वोट चोरी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आशंका जताई कि अगर आप लोगों ने इन्हें वोट चोरी करने दी तो फिर से नीतीश कुमार की सरकार बन जाएगी।
उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को निशाने साधते हुए कहा कि उनकी 20 साल से सरकार है, लेकिन बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। पहले बिहार दुनिया का मुख्य शिक्षा का केंद्र था। नालंदा में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बननी चाहिए, और पूरे देश को पता चलना चाहिए कि बिहार में सबसे अच्छी शिक्षा मिलती है, लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि बिहार विकास करे।
कांग्रेस सांसद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 बार नरेंद्र मोदी का अपमान किया। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी को फोन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद करने के लिए कहा गया। उन्होंने दो दिनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दिया, लेकिन उनमें दम नहीं है कि वे बोल दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में छोटे-छोटे व्यापारियों ने कारोबार बंद कर दिया। हम चाहते हैं कि सभी फोन पर ‘मेड इन बिहार’ लिखा हुआ हो। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार यहां के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है।
इससे पहले राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
             ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts