दिवाली के अगले दिन दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश! पर्यावरण मंत्री बोले- सभी जरूरी मंजूरी मिली

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग ( कृत्रिम बारिश ) कराने के लिए तैयार है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि क्लाउड सीडिंग के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है। पायलट अपने स्तर पर ट्रायल भी पूरा कर चुके हैं। मौसम विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अगले तीन घंटे में ही हम क्लाउड सीडिंग के लिए तैयार है। क्लाउड सीडिंग के लिए एयरक्राफ्ट मेरठ में पार्क है।

क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल उत्तरी दिल्ली में

सिरसा के मुताबिक, क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल उत्तरी दिल्ली में किया जाएगा। बीते चार दिनों से पायलट मेरठ से एयरक्राफ्ट लाकर ट्रायल वाली जगह पर जाकर अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं। उस ऊंचाई तक क्राफ्ट लेकर गए है, जहां पर क्लाउड सीडिंग के लिए ब्लास्ट करना है। उन्होंने कहा कि सिविल एविएशन से भी सभी मंजूरी मिल चुकी है। हम ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि संभवतः दिवाली के आस-पास या उसके बाद पहला ट्रायल कर सकते है। पूरी प्रक्रिया में कुल 23 विभाग शामिल है।

दिल्ली में कुल पांच ट्रायल होने हैं

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले यह ट्रायल सितंबर में करना चाहा था, मगर कुछ कारणों से यह टल गया। फिर 5-7 अक्टूबर के बीच ट्रायल की तारीख तय की गई, लेकिन उस समय बारिश के कारण फिर से टाल दिया गया था। बेहतर परिणाम के लिए जरूरी है कि सामान्य मौसम में यह ट्रायल किया जाए। दिल्ली में कुल पांच ट्रायल होने हैं। उसके परिणामों व असर का आकलन करने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts