सफलता की कहानी फुलबाई का बदलता जीवन-जल जीवन मिशन से साकार हुआ सपना।

एमसीबी/08 सितम्बर 2025/ – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन ने ग्राम पंचायत बरौता, विकासखंड भरतपुर के ग्रामीणों के जीवन में नई उम्मीदें जगाई हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना ने गांव की हर बस्ती और हर घर तक नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुँचाकर ग्रामीणों की दशा और दिशा दोनों बदल दी है।
फुलबाई की संघर्ष से सुविधा तक की यात्रा
ग्राम बरौता की निवासी श्रीमती फुलबाई बताती हैं कि पहले उन्हें और गाँव की अन्य महिलाओं को रोज़ाना कई किलोमीटर पैदल चलकर कुएं और हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। इस प्रक्रिया में न केवल समय और श्रम की भारी बर्बादी होती थी, बल्कि पानी की असुरक्षित स्थिति के कारण कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ भी सामने आती थीं।
बरौता ग्राम के हर घर तक पहुँचा नल का जल
जल जीवन मिशन के तहत गाँव में पाइपलाइन बिछाई गई और घर-घर नल कनेक्शन दिए गए। परिणामस्वरूप अब प्रत्येक घर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है। इस बदलाव से ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों को पानी ढोने की समस्या से मुक्ति मिली है और वे शिक्षा एवं अन्य सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए अधिक समय दे पा रही हैं।

ग्रामीणों की स्वास्थ्य और जीवन स्तर में हो रहा सुधार
स्वच्छ पानी की उपलब्धता ने ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है। पानी से फैलने वाली बीमारियों में कमी आई है और लोगों की सेहत में सकारात्मक सुधार देखा जा रहा है। फुलबाई कहती हैं कि आज हमारे गाँव की महिलाएं और बच्चियां पानी ढोने के बोझ से मुक्त हो चुकी हैं। हमें अब शिक्षा, आजीविका और परिवार की देखभाल के लिए अधिक समय मिल रहा है।
फुलबाई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का किया आभार
फुलबाई ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना ने हमारे जीवन को बदल दिया है। अब हमें न तो पानी की चिंता है और न ही स्वास्थ्य की परेशानी। यह योजना हमारे गांव के भविष्य के लिए वरदान साबित हुई है। जल जीवन मिशन ने न केवल ग्रामीण जीवन को सरल और सुरक्षित बनाया है, बल्कि स्वास्थ्य सुधार और सामाजिक विकास की दिशा में भी यह एक क्रांतिकारी कदम है। ग्राम बरौता इसका सशक्त उदाहरण बन चुका है।
        ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts