मुम्बई / – रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में गुरुवार को खूब सारा धमाका, ड्रामा और मजेदार टास्क होने वाला है। मेकर्स ने प्रोमो जारी किए हैं। एक तरफ तान्या ने कुनिका और गौरव के बीच लड़ाई करवा दी तो दूसरी तरफ अमल मलिक ने नेहल चुडासमा को नगमा और अवेज के गेम के लिए उन्हें चेतावनी दी। घर में कैप्टन बनने के लिए घरवाले एक टास्क करेंगे, जिसमें आपस में भिड़ंत होगी।
एक वीडियो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच आग भड़का दी और दोनों के बीच लड़ाई करवा दी। वो कह रही हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा क्लोज बॉन्डिंग आप दोनों की है।’ ये कहकर वो अपने ग्रुप के पास चली जाती हैं और कहती हैं कि भड़का दिया। भयंकर लड़ रहे हैं।
कुनिका ने कहा- अब गेम में आएगा असली मजा
इधर तान्या की बात सुनकर कुनिका बोलती हैं, ‘ये सिर्फ गलतफहमी है, मुझे भी ऐसा बोला गया था।’ तभी गौरव कुनिका को समझाते हैं कि वो आपके दिमाग में जहर घोलने की कोशिश कर रही है।’ पर कुनिका भड़क जाती हैं। वो कहती हैं, ‘कुछ भी कर रही हो यार। एक तरफ से मम्मी मम्मी, पहली बात तो मैं किसी की मम्मी नहीं हूं। और अगर तुम ऐसा कहते हो तो आपके अंदर इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि आप मुझसे वैसे ही बिहेव करो, जैसे आप मां का सम्मान करते हो। मेरी पीठ पीछे मेरी बुराई मत करो। अब आएगा असली मजा गेम में।’
दूसरी तरफ अमल मलिक, जीशान कादरी, बसीर अली और नेहल चुडासमा साथ बैठे हैं। तभी अमल नेहल से कहते हैं, ‘मैं तुम्हें एक बात बताना चाहता हूं वो दोनों पति पत्नी ना, नगमा और अवेज, वो दोनों ना इधर हैं ना उधर हैं। वो दोनों उधर भी सपोर्ट कर रहे हैं। मैं इन लोगों को बाहर से जानता हूं, क्योंकि हमारा बिजनेस है, वो अमल भाई अमल भाई करते रहेंगे, लेकिन अपने साथ कभी गलत हुआ तो स्टैंड नहीं लेंगे। या उधर भी हुआ तो इधर आ जाएंगे।’





