इन 5 गैर हिंदू सितारों के घर पर पधारे बप्पा, कहीं दिखी सादगी तो कहीं भव्य स्वागत, दिल जीत लेगी सजावट।

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है। लेकिन क्या आपको पता है सलमान खान की फैमली के अलावा भी कई गैर हिन्दू स्टार ने गणेशजी की स्थापन की है। कहीं सादगी तो कहीं भव्य स्वागत..सजावट आपका दिल जरूर जीत लेगी।

मुम्बई / – भारत एक ऐसा देश है जहां धर्म और संस्कृति की दीवारें अक्सर प्यार और विश्वास के आगे फीकी पड़ जाती हैं। गणेश चतुर्थी जैसा त्योहार मनाने के लिए सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। फिल्म और किक्रेट इंडस्ट्री में भी कई सितारे ऐसे हैं जो भले ही मुस्लिम हो लेकिन बप्पा में उनकी आस्था है।

तभी, तो इस गणेश चतुर्थी कई गैर हिन्दू ने अपने घर में बप्पा की स्थापना की है उनके घर की सजावट आपको इंस्पायर करेगी। इनमें सलखान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा से लेकर रेमो डिसूजा तक शामिल हैं। सभी ने अलग-अलग तरीके से सजावट की है, जो आपका दिल जरूर जीत लेगी।

सलमान खान की बहन का घर

सलमान खान की बहन का घर

सभी जानते है कि सलमान खान लंबे वक्त से बप्पा विराजित करते आ रहे हैं और उनकी आस्था को बहन अर्पिता खान शर्मा ने बढ़ाया है। इस साल उन्होंने गणेशजी का भव्य स्वागत किया। सफेद और हरे आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की गई है। और, छत वाले हिस्से पर फूलों की लड़ियां लगाई गई हैं। खास बात है कि डेकोरेशन और बप्पा की मूर्ति का रंग परफेक्टली मैच कर रहा है।

रेमो डिसूजा के घर की सजावट

रेमो डिसूजा के घर की सजावट

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भले ही हिंदू नहीं हैं, लेकिन भगवान गणेश में गहरी आस्था है। इस साल उन्होंने की स्थापना के लिए खास सजावट की। जिनमें सफेद आर्टिशियल फूल और पत्तियां शामिल हैं। भगवान को कवर करने के साथ ये फूल-पत्तियां लगाई गई हैं। बाहरी हिस्से को भी ठीक इसी तरह से सजाया गया है।

पटौदी हाउस में विराजे बप्पा

पटौदी हाउस में विराजे बप्पा

छोटे नवाब के नाम से मशहूर एक्टर सैफ अली खान के घर में लंबे समय से बप्पा की स्थापना रही है। खास बात है कि इस साल बेहद ही सादगी के साथ मिट्टी के गणपत्ति को स्थापित किया गया। करीना कपूर के छोटे बेटे जेह ने बप्पा के आसन पर अपना नाम भी लिखा है। बहुत ज्यादा सजावट की जगह सिंपल तरीके से फूलों के बीच बप्पा नजर आ रहे हैं।

सारा अली खान ने यूं बैठाए

सारा अली खान ने यूं बैठाए

जब पटौरी हाउस में बप्पा की स्थापित होती है तो सारा अली खान कैसे पीछे रह सकती हैं। उनकी सादगी तो दिल ही जीत लेगीं। सारा ने एक टेबल पर लेयर्स में फूलों को रखने के बाद बीच में बप्पा की छोटी सी मूर्ति रखी है। ये सिंपल सजावट आसान होने के साथ खूबसूरत भी है।

जहीर ने मंदिर में ही बप्पा को बैठाया

जहीर ने मंदिर में ही बप्पा को बैठाया

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने मासूम बच्चे के साथ बप्पा का स्वागत किया गया है। खास बात है कि उन्होंने बप्पा के लिए अलग से जगह बनाने के मंदिर में ही विराजित किया। सिंपल तरीके से की गई बप्पा की स्थापना आपको जरूर पसंद आएगी। ज्यादातर लोग इस तरह ही बप्पा को विरासित करते हैं। तो इस तरह से आप गणेश चतुर्थी पर सजावट के लिए आइडिया ले सकते हैं।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts