मतदाता अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तभी राहुल गांधी के मंच पर आए एक व्यक्ति ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने का किया खुलासा।

नवादा / – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का मंगलवार को तीसरा दिन था। इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। दोनों नेता नवादा पहुंचे। तभी राहुल गांधी ने अपने काफिले की गाड़ी पर एक व्यक्ति को बुला लिया। राहुल गांधी ने उसके हाथों में माइक थमाते हुए कहा- ‘जनता को बताओ, आपके साथ क्या हुआ?’ इसके बाद हाथ में माइक लिए शख्स ने चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं कौन हैं राहुल गांधी के साथ मंच पर दिखने वाला शख्स और क्या लगाए आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का मंगलवार को तीसरा दिन था। इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। दोनों नेता नवादा पहुंचे। तभी राहुल गांधी ने अपने काफिले की गाड़ी पर एक व्यक्ति को बुला लिया। राहुल गांधी ने उसके हाथों में माइक थमाते हुए कहा- ‘जनता को बताओ, आपके साथ क्या हुआ?’ इसके बाद हाथ में माइक लिए शख्स ने चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं कौन हैं राहुल गांधी के साथ मंच पर दिखने वाला शख्स और क्या लगाए आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद राहुल गांधी ने अपने हाथ में माइक लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोलना शुरू किया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में ऐसे लाखों लोग हैं, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट दिया। वोटर लिस्ट में उनका नाम था, लेकिन अब वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन के बीच पार्टनरशिप चल रही है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। वोट का अधिकार आपको संविधान देता है। लेकिन इलेक्शन कमीशन और पीएम मोदी-अमित शाह आपसे छीन रहे हैं। लेकिन हम लोग बिहार का एक वोट चोरी करने नहीं देंगे।

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी ने इसका वीडियो खुद ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जो सुबोध कुमार जी के साथ हुआ, वही लाखों लोगों के साथ बिहार में हो रहा है। वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है- बिहार की जनता ये होने नहीं देगी।’

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts