सरकारी नौकरी देने के नाम पर दंपती से 10 लाख की ठगी पुलिस ने आरोपी को युवक को राजनांदगांव ने किया गिरफ्तार आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पीड़ितों को झांसे में लिया
कवर्धा : कबीरधाम जिला पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दंपती से 10 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पटवारी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर न केवल मोटी रकम ऐंठी, बल्कि फर्जी नियुक्ति आदेश भी सौंपा। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, परीक्षा प्रवेश पत्र, फर्जी नियुक्ति आदेश और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
मामला सामने आने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजनांदगांव से दबोच लिया। 6 जनवरी 2025 को ग्राम गगरिया खम्हरिया (थाना साहसपुर लोहरा) निवासी गोपेश्वर साहू ने थाने में लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव के ममता नगर निवासी असलम खान (39) ने उन्हें और उनकी पत्नी को पटवारी पद पर शासकीय नौकरी दिलाने का वादा किया। विश्वास में लेकर आरोपी ने 10 लाख रुपये लिए और बदले में फर्जी नियुक्ति आदेश सौंप दिया। कुछ समय बाद दस्तावेजों की सच्चाई सामने आने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट





