महिला पटवारी ने बेच दी 20 एकड़ सरकारी जमीन, कलेक्टर ने किया निलंबित।

कोरबा / – जस्व विभाग में सरकारी जमीन को बेचने के एक बडे़ धंधे का खुलासा हुआ है। बरपाली सर्किल के गांव संडैल की महिला पटवारी आभा सोनी ने अपने सहयोगी साथ मिलकर करीब 20 एकड़ सरकारी जमीन 12 लोगों को बेच दिया है। उसने राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को भरोसे में लेकर ऋण पुस्तिका भी बनाकर 12 लोगों को दिया।

इस मामले का खुलासा होने के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने पटवारी आभा सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसे जटगा में अटैच किया है। सरकारी जमीन को बेचने का खुलासा होने के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में जिला प्रशासन पटवारी आभा सोनी और उसके सहयोगी कोमल प्रसाद सहित अन्य लोग जिन्होंने सरकारी जमीन अपने नाम कराया उनके विरुद्ध केस दर्ज कराने की तैयारी में है। संडैल में 20 एकड़ सरकारी जमीन को बेचने से संबंधित जांच रिपोर्ट पत्रिका के पास उपलब्ध है। 62 पन्ने की यह रिपोर्ट अलग- अलग अधिकारियों को भेजे गई है।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि गांव संडैल में धास मद की खसरा नंबर 400 में 47.57 हेक्टेयर (117.54 एकड़) और 599 में 80.20 हेक्टेयर (198.17 एकड़) जमीन थी। हल्का पटवारी आभा सोनी ने अपने सहयोगी कोमल प्रसाद के साथ मिलकर इसमें से 7.97 हेक्टेयर (19.69 एकड़) जमीन 12 लोगों के नाम पर दर्जकर बेच दिया। इसके लिए महिला पटवारी ने अपनी सरकारी आईडी और डिजिटल हस्ताक्षर से जमीन को कई छोटे छोटे टुकडों में बांटा। खरीदारों को सरकारी जमीन का पट्टा दिया। इसके बाद राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को भरोसा में लेकर ऋण पुस्तिका स्वीकृत कराया और खरीदने वालों को प्रदान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts